Move to Jagran APP

7 दिन का बैकअप देने वाली itel Alpha 2 वॉच लॉन्च, IP68 रेटिंग और 100 स्पोर्ट्स मोड से लैस

itel Alpha 2 स्मार्टवॉच कई शानदार खूबियों के साथ भारत में लॉन्च हुई है। इसे आईपी 68 की रेटिंग और 7 दिन का साथ निभाने वाली बैटरी के साथ लाया गया है। इसमें फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए 100 से अधिक स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच को 1499 रुपये में तीन कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 30 Sep 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
itel Alpha 2 स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपये है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर itel ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन itel A50 और itel A50C लॉन्च किए थे। अब कंपनी एक स्मार्टवॉच लेकर आई है। इसे कम दाम में अच्छी खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है। itel Alpha 2 के नाम से लाई गई स्मार्टवॉच को IP68 की रेटिंग मिली हुई है।

itel Alpha 2 की प्राइस

itel Alpha 2 स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपये है। इसे भारत में तीन कलर ऑप्शन रोज गोल्ड, डार्क ब्लू और ब्लैक में खरीदा जा सकता है। इसके ई-कॉमर्स साइट्स और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: इसमें 2 इंच की एचडी डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है। वॉच 150 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करती है।

बैटरी: itel स्मार्टवॉच में 270 mAh की बैटरी है, दावा किया गया है कि यह नॉर्मल इस्तेमाल पर 5 से 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।

ब्लूटूथ कॉलिंग: itel Alpha 2 ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है और इसमें डायल पैड और इनबिल्ट माइक्रोफोन भी है।

हेल्थ फिटनेस मोड: वॉच में 24/7 हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

IP रेटिंग: itel Alpha 2 IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग से लैस है, यह पानी और धूल से सेफ रह सकती है।

अन्य सुविधाएं: स्मार्टवॉच में AI वॉयस असिस्टेंस, फोन फाइडिंग कैपेबिलिटीज औरमैसेज नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं, वॉच के जरिये कैमरा को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Honor Pad X8a Nadal Kids Edition टैबलेट भारत में Snapdragon 680 चिपसेट और 5MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

आईटेल अल्फा 2 की कीमत 1,500 रुपये से कम है। इस कीमत पर आप भारतीय बाजार में कई स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं। नॉइज ट्विस्ट गो अमेजन से 1,498 रुपये में खरीदी जा सकती है। इसमें 1.39 इंच का डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ, IP68 रेटिंग, स्लीप ट्रैकिंग फीचर दिया गया है।