Move to Jagran APP

itel ला रहा 8000 रुपये से कम कीमत वाला 18W फास्ट चार्जिंग वाला पहला स्मार्टफोन

itel 18W Fast Charging Phone अपकमिंग आईटेल (itel) स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन को 8000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 20 Mar 2022 12:25 PM (IST)
Hero Image
फोटो क्रेडिट - अपकमिंग स्मार्टफोन itel की प्रतीकात्मक फाइल फोटो
नई दिल्ली, टेक डेस्क। itel Smartphone Launch: आईटेल (itel) को एक बजट स्मार्टफोन के तौर पर जाना जाता है। हालांकि अब itel पहली बार 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन 8,000 रुपये से कम कीमत में आएगा। साथ ही फोन को 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। आइटेल का अपकमिंग स्मार्टफोन ब्लू और ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से- 

itel Vision 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

आईटेल (itel) की तरफ से जिस स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा, वो आईटेल विजन (itel Vision) सीरीज का स्मार्टफोन है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन को itel Vision 2 Pro या फिर Vision 2S के नाम से पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन लीक हो गई है, जिसके मुताबिक itel का अपकमिंग स्मार्टफोन रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा।

डिस्प्ले 

आईटेल विजन 2 प्रो (itel Vision 2 Pro) स्मार्टफोन के फ़्रंट डिज़ाइन की बात करें तो आइटेल का अपकमिंग स्मार्टफ़ोन में वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। इसका डिस्प्ले साइज 6.6-इंच का होगा और सक्रीन रेजलूशन HD+ होगा। फोन IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट 60Hz होगा।

कैमरा

अपकमिंग स्मार्टफोन आईटेल विजन 2 प्रो (itel Vision 2 Pro) को 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। itel Vision 2 Pro स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेंसर सेटअप दिया जाएगा। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ VGA कैमरा और फ़्लैश दिया जाएगा। इसके साथ ही फ़ोन के रियर पैनल में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें

पैन कार्ड खोने या खराब होन पर ना हों परेशान, ऐसे घर बैठे करें डाउनलोड, जानें पूरा प्रोसेस

चोरी से देखें WhatsApp स्टेटस, किसी को नहीं चलेगा मालूम, जानें टिप्स और ट्रिक्स