Move to Jagran APP

itel Icon 2: स्टायलिश रोटेबल क्राउन और 1.83 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई आईटेल की सस्ती Smartwatch, चेक करें स्पेसिफिकेशन

itel Icon 2 स्मार्टवॉच सस्ती कीमत में लॉन्च हो गई है। किफायती प्राइस रेंज में लॉन्च की गई ये स्मार्टवॉच 1.83 इंच की डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसे IP68 की मानक रेटिंग भी दी गई है जो वॉच को पानी और धूल प्रतिरोधक बनाती है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 05 Mar 2024 07:38 PM (IST)
Hero Image
itel Icon 2 सस्ती कीमत में लॉन्च हुई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सस्ती कीमत में अच्छे फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए itel ने Icon सीरीज के तहत itel Icon 2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की है। 1.83 इंच की डिस्प्ले इसमें दी गई है जो 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

इसमें स्टायलिश रोटेबल क्राउन दिया गया है जो इसे काफी अच्छा लुक देता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं।

एआई-वॉयस असिस्टेंट से है लैस

इसमें पर्सनलाइजेशन के लिए 150 से अधिक वॉच फेस दिए हैं। इसमें ब्लूटूथ V5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। स्मार्टवॉच में डायल पैड, कॉल हिस्ट्री की सुविधा है। एआई-वॉयस असिस्टेंट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल के अलावा पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए इसे IP68 की रेटिंग दी गई है।

स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 1.83 इंच की 550 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिलती है।
  • Bluetooth v5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है।
  • इसमें 200 mAh की बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्जिंग में 30 दिनों का स्टैंडबाय बैकअप दे सकती है।
  • स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड, SpO2 हेल्थ ट्रैकिंग फीचर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप और फीमेल हेल्थ फीचर दिए गए हैं।

itel Icon 2 कीमत और उपलब्धता

itel Icon 2 स्मार्टवॉच 1,099 रुपये में लॉन्च हुई है। इसे ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Nothing ने लॉन्च किए ANC तकनीक से लैस Neckband Pro और CMF Buds, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन