Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

itel की पावर सीरीज धमाकेदार एंट्री को तैयार, आज लॉन्च होंगे दो नए Smartphone

आइटल आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए दो नए फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपनी पावर सीरीज में नए फोन लॉन्च करेगी। इन दोनों ही फोन का अमेजन पर लैंडिंग पेज तैयार हो चुका है। इसी के साथ दोनों ही फोन के कुछ की फीचर्स को लेकर भी जानकारियां दी गई हैं। फोन की बैटरी और कैमरा को लेकर जानकारियां मिली हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 08 Feb 2024 08:52 AM (IST)
Hero Image
itel की पावर सीरीज धमाकेदार एंट्री को तैयार, इन खूबियों के साथ लॉन्च होंगे दो नए फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आइटल आज अपने यूजर्स के लिए अपनी पावर प्ले सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।

आइटल आज भारतीय ग्राहकों के लिए P55 और P55+ लॉन्च करेगा। दोनों ही फोन का टीजर पेज तैयार हो चुका है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर P55 और P55+ का लैंडिंग पेज कुछ दिनों पहले ही लाइव हो चुका है। इस पेज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारियां भी शेयर की हैं।

लॉन्चिंग का ऐसे मिलेगा तुरंत अपडेट

आइटल के दोनों ही फोन की लॉन्चिंग का अपडेट लॉन्च इवेंट शुरू होने के साथ ही पाया जा सकता है। इसके लिए अमेजन पर फोन के लैंडिग पेज पर Notify Me पर टैप कर सकते हैं।

किन खूबियों के साथ लॉन्च होंगे फोन

— itel India (@itel_india) February 5, 2024

बैटरी और चार्जिंग

itel P55+ को आइटल 45W सुपर चार्ज फीचर के साथ ला रही है। कंपनी का अपकमिंग फोन 30 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज किए जा सकेगा। इस फोन में हाइपर, लो, टेम्प चार्ज 3 लेवल चार्जिंग मोड्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः itel P-series: 50MP AI Dual कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ आ रहे दो नए फोन, इन खूबियों से हटा पर्दा

रैम और स्टोरेज

आइटल के अपकमिंग फोन P55+ में स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज UFS 2.2 की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, फोन में 256GB लार्ज स्टोरेज की सुविधा भी रहेगी।

कैमरा

आइटल के दोनों ही फोन में 50MP AI Dual रियर कैमरा दिया जा रहा है। दोनों ही फोन में यूजर को एआई क्लियर पोर्ट्रेट, सुपर नाइट मोड और पैनोरमा मोड मिलेगा।

लुक और डिजाइन 

आइटल के दोनों ही फोन एलिगेंट वेगन लेदर फिनिश डिजाइन के साथ लाए जा रहे हैं।