itel S24 में मिलेगा 108MP प्राइमरी कैमरा, कंपनी कर रही है बजट में तगड़ा फोन लाने की तैयारी
itel S24 की लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। कहा गया है कि फोन के साथ कंपनी itel T11 Pro ब्लूटूथ ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। इस फोन के लिए अमेजन पर एक डेडिकेटेड साइट लाइव हो चुकी है। फोन को 10000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel S23+ एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसे आईटेल ने पिछले साल लॉन्च किया था। कम कीमत में ही यह फोन कई दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। अब कंपनी ने एक खुशखबरी दी है। आईटेल एस सीरीज के तहत ही itel S24 को जल्द लॉन्च करने वाली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में AI फीचर्स से लैस 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यहां इसी फोन के बारे में बताने वाले हैं।
कब होगा लॉन्च?
itel S24 की लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। कहा गया है कि फोन के साथ कंपनी itel T11 Pro ब्लूटूथ ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। इस फोन के अमेजन पर एक डेडिकेटेड साइट लाइव हो चुकी है। फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन
itel कैमरा के लिहाज कम कीमत में ही शानदार अनुभव देने वाली है। कन्फर्म हो गया है कि बैक पैनल पर AI फीचर्स और अनेकों कैमरा मोड्स से लैस 108MP का सेंसर दिया जाएगा।कैमरा में 3X जूम, सुपर नाइट मोड, AI पोट्रेट मोड और स्लो मोशन वीडियो जैसे खास फीचर्स दिए जाएंगे।फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक का हीलियो G91 चिपसेट दिया जाएगा। अमेजन पर जारी हुए टीजर से पता चलता है कि इसका अंतूतू स्कोर 260K है।
itel S23+ स्पेक्स
- इस फोन में 6.78 इंच इंच एमोलेड डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलती है। पंच होल कटआउट के साथ सेल्फी कैमरा मिलता है।
- डिस्प्ले सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।
- इसमें Unisoc T616 चिपसेट मिलता है। जिसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्टोरेज एक्सपेंड भी कर सकते हैं।