Digi Yatra App को लेकर Android और iOS यूजर्स हो रहे परेशान, पुराना डिलीट कर नया ऐप डाउनलोड करने की मिली सलाह
डिजियात्रा ऐप (Digi Yatra App) का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए ही जारी हुआ है। अगर आप भी अभी तक पुराना डिजियात्रा ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह अब काम नहीं करेगा। डिजियात्रा फाउंडेशन की ओर से नई जानकारी दी गई है। डिजियात्रा फाउंडेशन का कहना है कि पुराने ऐप को बंद कर दिया गया है।
डिजियात्रा फाउंडेशन ने जारी किया नया अपडेट
डिजियात्रा ऐप को लेकर आ रही परेशानी
नए ऐप को लाए जाने की मिली थी जानकारी
डिजियात्रा के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर किया गया था। इस पोस्ट के साथ यूजर्स को जानकारी दी गई थी कि एक नए ऐप को लाया जा रहा है।डिजियात्रा ऑफिशियल अकाउंट से कहा गया कि डिजियात्रा ऐप को अपग्रेड करने के इस प्रॉसेस में यूजर्स को परेशानी आई है, इसके लिए हमें खेद है। हम अपनी सर्विस को बेहतर करने के लिए सुधार कर रहे हैं। यात्रियों का ट्रैवल एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। पुराने से नए ऐप का यह ट्रांजिशन बेहतरीन होगा।हालांकि, इस प्रॉसेस के दौरान किसी तरह की परेशानी आती है तो हमारी टीम इसके समाधान के लिए तैयार है। आशा करते हैं आप सब्र बनाए रखेंगे और इस प्रॉसेस को समझने की कोशिश करेंगे।We regret any inconvenience caused due to the upgradation of the Digi Yatra app. This upgrade is part of our ongoing effort to improve our services, as our commitment to enhancing the travel experience among users remains undeterred.
While we understand your concern, rest…
— Digi Yatra Official (@DigiYatraOffice) April 3, 2024
कैसे डाउनलोड करें नया ऐप
डिजियात्रा ने अपने यूजर्स को नया ऐप डाउनलोड करने का प्रॉसेस समझाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है।एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स अपने फोन पर क्यूआर कोड को स्कैन कर भी नया ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।Embrace the joy of travel! 🌟 Digi Yatra transforms airport hassles into seamless journeys.
Watch our quick video guide, follow the steps, and embrace hassle-free travel at your fingertips.
Uninstall the old app and download the new #digiyatra app now and travel without any… pic.twitter.com/fw2xemvg6M
— Digi Yatra Official (@DigiYatraOffice) April 9, 2024