Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

48 घंटों तक चलने वाली दमदार बैटरी के साथ आ रहे हैं JBL Live Beam 3, आज लॉन्च होंगे ईयरबड्स

एक नई ईयरबड्स खरीदने का मन बना रहे हैं और प्रीमियम क्वालिटी का डिवाइस खोज रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आज यानी 18 जून को JBL Live Beam 3 बड्स लॉन्च हो रहे हैं। इन बड्स का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव हुआ है। इन बड्स की कीमत 13999 रुपये रहेगी।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 18 Jun 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
JBL Live Beam 3 आज हो रहे हैं लॉन्च, इन खूबियों पर हार जाएंगे आप भी दिल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम ऑडियो डिवाइस मेकर कंपनी जेबीएल आज भारत में अपने नए ईयरबड्स JBL Live Beam 3 को लॉन्च कर रही है। दरअसल, कंपनी ने इन ईयरबड्स को लॉन्च करने से पहले CES 2024 में शोकेस किया था।

ईयरबड्स का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव हो चुका है। एक नए स्मार्ट ईयरबड्स खरीदने की तैयारी में हैं तो JBL Live Beam 3 के टॉप क्लास फीचर्स पर आपका दिल आ सकता है।

इस आर्टिकल में JBL Live Beam 3 की खूबियों के बारे में ही बता रहे हैं-

कितनी है कीमत

जेबीएल का यह प्रोडक्ट आज से ही खरीदारी के लिए पेश हो रहा है। कंपनी ने इन बड्स की कीमत को लेकर पहले ही जानकारी दे दी है।

JBL Live Beam 3 की कीमत 13,999 रुपये तय की गई है। इन ईयरबड्स को भारतीय ग्राहक ब्लैक, ब्लू और ब्राउन कलर में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Ultra की आज होगी धमाकेदार एंट्री, AI की खूबियों से लैस होगा नया फोन

JBL Live Beam 3 की खूबियां

JBL Live Beam 3 की खासियतों की बात करें तो इन बड्स को कंपनी 6 माइक्रोफोन के साथ ला रही है। कंपनी का दावा है कि एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर का इस्तेमाल न होने पर बड्स का कुल 48 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

वहीं, एएनसी फीचर का इस्तेमाल करने पर बड्स 40 घंटों को प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं।

इन बड्स में स्पीड चार्ज टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलती है। कंपनी का कहना है कि बड्स 15 मिनट की चार्जिंग पर 4 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। बड्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं।

JBL Live Beam 3 बड्स जेबीएल के सिग्नेचर साउंड के साथ 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर से लैस हैं। इन बड्स की खास बात ये है कि ऑडियो डिवाइस कस्टमाइजेबल स्मार्टकेस के साथ आता है।

कंपनी जेबीएल स्पेटियल साउंड को कंट्रोल, म्यूजिक और कॉल मैनेज करने स्क्रीनसेवर को पर्सनलाइज करने की सुविधा देता है।