Move to Jagran APP

जेफ बेजोस और मैकेंजी एक दूसरे को दे रहे Divorce, शादी के 25 साल बाद लिया फैसला

जेफ बेजोस के ट्विटर पर किए गए पोस्ट में कहा कि हम लोगों को हमारी जिंदगी से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 10 Jan 2019 07:41 PM (IST)
Hero Image
जेफ बेजोस और मैकेंजी एक दूसरे को दे रहे Divorce, शादी के 25 साल बाद लिया फैसला
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस से तलान लेने के बारे में जानकारी दी है। इस बात की जानकारी जेफ बेजोस ने ट्विटर के जरिए दी है। बेजोस के ट्विटर पर किए गए पोस्ट में कहा कि हम लोगों को हमारी जिंदगी से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं। जैसा कि हमारा परिवार और नजदीकी मित्र जानते हैं, कि एक लंबे अरसे के बाद हम तलाक ले रहे हैं। यह फैसला हम दोनों ने अपनी रजामंदी से लिया है। यह ट्वीट बेजोस और उनकी पत्नी ने संयुक्त रूप से किया है।

जानें ट्वीट में जेफ बेजोस ने आगे क्या कहा?

उन्होंने यह भी कहा है कि हम 25 साल के अपने साथ के लिए खुद को अतुलनीय तौर पर भाग्यशाली मानते हैं। हम आगे भी दोस्तों और माता-पिता की तरह एक दूसरे से जुड़े रहेंगे। हम नाम के लिए अलग हो रहे हैं। हम दोस्त बने रहेंगे। आपको बता दें कि बेजोस की पत्नी मैकेंजी उनसे अमेजन बनने से पहले मिली थीं। मैकेंजी अमेजन की पहली कर्मचारी थीं।

अमेजन बनी दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी:

अमेजन पहली बार दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी बन गई है। अमेरिकी शेयर बाजार के मुताबिक, अमेजन का मार्केट कैप 796.8 अरब डॉलर यानी करीब 56 लाख करोड़ रुपये है। अमेरिका का शेयर बाजार सोमवार को बंद होता है। इस सोमवार जब अमेरिकी शेयर मार्केट बंद हुआ तो अमेजन ने माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ दिया। माइक्रोसॉफ्ट की वैल्यूएशन 783.4 अरब डॉलर यानी करीब 54.81 लाख करोड़ रुपये है। तीसरे नंबर पर अल्फाबेट और चौथे नंबर पर एप्पल है।

जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति:

पिछले काफी समय से अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस अमीरों की लिस्ट में टॉप पर थे। इस वर्ष भी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस नंबर वन पर है। बेजोस की कुछ संपत्ति 9.45 लाख करोड़ रुपये है। अगर दूसरे नंबर की बात करें तो इस पायदान पर बिल गेट्स हैं। इनकी कुछ संपत्ति 6.44 लाख करोड़ रुपये है।

इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Redmi Note 7 को 48MP कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ किया लॉन्च, पढ़ें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने Redmi 6 Pro की कीमत में की 1000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए RBI ने मोबाइल वॉलेट्स के लिए बनाए नए नियम