Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, 200 रुपये से कम में होती है शुरुआत
Jio Affordable Mobile Recharge Plan रिलायंस जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। इस आर्टिकल में रिलायंस जियो के 5 ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं जो सबसे सस्ते हैं। इन रिचार्ज प्लान के साथ आपकी डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी जरूरत आसानी से पूरी हो जाती हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते महीने जुलाई की शुरुआत के साथ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा चुकी हैं। ऐसे में मोबाइल यूजर के लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान खोजना पहले के मुकाबले कुछ मुश्किल हो गया है। वहीं अगर हम कहें कि जियो टैरिफ हाइप के बाद भी अपना सस्ता रिचार्ज प्लान 200 रुपये से कम में ऑफर करता है तो आप भी इस प्लान के बेनिफिट चेक करना चाहेंगे। आपकी सहूलियत के लिए ही इस आर्टिकल में जियो के 5 ऐसे रिचार्ज प्लान को लिस्ट कर रहे हैं, जो सबसे सस्ते हैं। नीचे बताए जा रहे मोबाइल रिचार्ज प्लान में सभी प्लान की कीमत 300 रुपये से कम पड़ती है-
जियो के 5 सबसे सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान
199 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 18 Days
- डेटा- 27GB, 1.5 GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
209 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 22 Days
- डेटा- 22GB, 1GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
239 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 22 Days
- डेटा- 33GB, 1.5 GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
249 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 28 Days
- डेटा- 28GB, 1GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
299 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 28 Days
- डेटा- 42GB, 1.5 GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
कौन-सा रिचार्ज प्लान किस के लिए
वे यूजर्स जिन्हें ऐसे मोबाइल रिचार्ज प्लान की जरूरत है, जिसमें कॉलिंग और डेटा बेनिफिट मिलता हो, के लिए जियो के ये पांच रिचार्ज प्लान बेस्ट हैं। ज्यादा डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा कम दाम में चाहिए तो 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी आपको दूसरे प्लान से कम मिलेगी।18 दिन की वैलिडिटी कम लग रही है तो 22 दिन वाले रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, इस प्लान के लिए आपको 209 खर्च करने होंगे और डेटा भी कम इस्तेमाल करने को मिलेगा। ज्यादा डेटा के लिए 239 रुपये वाले प्लान को सेम वैलिडिटी पर चुन सकते हैं।अगर आपकी जरूरत एक ऐसे रिचार्ज प्लान को लेकर है जो महीने भर चले तो आप कम डेटा के साथ 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। वहीं, डेटा और वैलिडिटी दोनों ही ज्यादा चाहिए तो 299 रुपये वाला प्लान आपके काम आएगा।