ये हैं Jio, Airtel और Vi के सस्ते और जबरदस्त प्रीपेड प्लान, Unlimited Calling के साथ रोज मिलेगा 2GB डेटा
Jio Airtel और Vi के पास कई सस्ते प्रीपेड प्लान हैं जिनमें पर्याप्त डेटा और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। आज हम यहां आपको तीन टेलीकॉम कंपनियों के कुछ चुनिंदा डेटा पैक के बारे में बताएंगे जिनमें आपको प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 22 Oct 2021 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio, Airtel और Vi ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए काफी संख्या में प्रीपेड प्लान भारतीय टेलीकॉम बाजार में उतारे हैं। इनकी कीमत बजट रेंज में है। इनमें 1GB से अधिक डेटा, फ्री कॉलिंग और OTT ऐप की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। इसके अलावा इन प्रीपेड प्लान में कैशबैक जैसे बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। यदि आप अपने लिए किफायती प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं तो हम इस खबर आपको कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा।
Jio का 249 रुपये वाला डेटा प्लान जियो का यह बेस्ट सेलिंग प्लान है। इस रिचार्ज पैक की वैधता 28 दिन की है। इस पैक में रोजाना 2GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा यूजर्स को इस पैक में जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में मिलेगा।
Airtel का 298 रुपये वाला डेटा प्लान
Airtel का यह प्रीपेड प्लान बेहद खास है, क्योंकि इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा पैक में अमेजन प्राइम वीडियो, फ्री ऑनलाइन कोर्स, हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिन की है।
Vi का 299 रुपये वाला डेटा प्लान Vi का यह प्रीपेड प्लान डबल डेटा ऑफर के साथ आता है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को 2GB डेटा के साथ अतिरिक्त 2GB मिलेगा। यानी कि यूजर्स को एक दिन कुल 4GB डेटा दिया जाएगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा प्लान के साथ Binge All Night, लाइव टीवी और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा दी जाएगी। इस पैक की वैधता 28 दिन की है।