Move to Jagran APP

Jio और Airtel के ग्राहकों में हुआ इजाफा, वोडाफोन आइडिया के यूजर घटने का सिलसिला जारी

टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मई में जोड़े गए नए ग्राहकों की संख्या जारी कर दी गई है। हर बार की तरह वोडाफोन आइडिया के ग्राहक घटे हैं तो जियो और एयरटेल ने ग्राहकों की संख्या में इजाफा किया है। दोनों प्रमुख कंपनियों ने मोबाइल सेवा ग्राहकों की संख्या मई में कुल मिलाकर 34.4 लाख जोड़ी हैं। कुछ दिन पहले सभी कंपनियों ने टैरिफ में भी बढ़ोत्तरी की है।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 16 Jul 2024 10:12 PM (IST)
Hero Image
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के मई में 34.4 लाख ग्राहक बढ़े हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के मोबाइल सेवा ग्राहकों की संख्या मई में कुल मिलाकर 34.4 लाख बढ़ी जबकि वोडाफोन आइडिया के यूजर आधार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। जियो ने मई में 21.9 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े जबकि भारती एयरटेल ने 12.5 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 9.24 लाख मोबाइल ग्राहक इस महीने कम हो गए। जियो के वायरलेस ग्राहकों की संख्या मई में 47.46 करोड़ हो गई।

जबकि एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या मई में 12.50 लाख बढ़कर 38.77 करोड़ हो गई। वोडाफोन आइडिया के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 9.24 लाख घटकर 21.81 करोड़ रह गई।

हाल में हुई टैरिफ में वृद्धि

देश की तीनों प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने टैरिफ में लगभग एक साथ बढ़ोतरी की है। इससे दूरसंचार कंपनियों का प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) अगले वित्त वर्ष 2025-26 में 225 रुपये से अधिक हो जाएगा। यह एक दशक का उच्चतम स्तर होगा। घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने मंगलवार को यह बात कही। एजेंसी ने कहा कि उच्च लाभ और कम पूंजीगत व्यय के कारण दूरसंचार कंपनियों के क्रेडिट प्रोफाइल में भी सुधार होगा।

एआरपीयू में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी

एआरपीयू किसी भी दूरसंचार कंपनी की वित्तीय स्थिति को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों में से एक है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में वित्त वर्ष 2025-26 में दूरसंचार कंपनियों के एआरपीयू में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। क्रिसिल के उप मुख्य रेटिंग अधिकारी मनीष गुप्ता का कहना है कि दूरसंचार उद्योग का एआरपीयू 2023-24 के 182 रुपये की तुलना में अगले वित्त वर्ष के अंत तक 225-230 रुपये के स्तर पर पहुंचना चाहिए।

नई सरकार के गठन के बाद निजी क्षेत्र की तीनों कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपनी टैरिफ दरों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।गुप्ता ने कहा कि 5जी सेवाओं की शुरुआत के बाद डाटा के इस्तेमाल में वृद्धि से भी एआरपीयू में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं के उपयोग, इंटरनेट मीडिया और गेमिंग के चलते अधिक डाटा खपत के कारण ग्राहक अपने टैरिफ प्लान को अपडेट कर रहे हैं।