Move to Jagran APP

Jio Anniversary Offer: जियो यूजर्स की हुई मौज! 10 OTT प्लेटफॉर्म का Free मिल रहा सब्सक्रिप्शन और भी बहुत कुछ

जियो ने अपनी 8वीं एनिवर्सरी पर कुछ खास ऑफर का एलान किया है। कंपनी अपनी 8वीं एनिवर्सरी पर यूजर्स को जोमैटो गोल्ड और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स दे रही है। इसके लिए आपको अपना फोन रिचार्ज करने की जरूरत होगी। कंपनी इन बेनिफिट्स को मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ ऑफर कर रही है। यूजर्स को जियो एनिवर्सरी ऑफर के साथ 700 रुपये तक के फायदे मिलेंगे।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 05 Sep 2024 02:25 PM (IST)
Hero Image
Jio Anniversary Offer: जियो यूजर्स की हुई मौज!
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपनी एनिवर्सरी ऑफर का एलान किया है। कंपनी अपनी 8वीं एनिवर्सरी पर यूजर्स को जोमैटो गोल्ड और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स दे रही है। इसके लिए आपको अपना फोन रिचार्ज करने की जरूरत होगी। कंपनी इन बेनिफिट्स को मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ ऑफर कर रही है। इन ऑफर्स का फायदा लेने के लिए आपके पास 899 और 999 रुपये वाले तिमाही रिचार्ज प्लान और 3599 रुपये वाले एनुअल रिचार्ज प्लान के ऑप्शन होंगे। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को जियो एनिवर्सरी ऑफर के साथ 700 रुपये तक के फायदे मिलेंगे।

जियो एनिवर्सरी ऑफर में क्या मिलेगा खास

  • ऑफर में 175 रुपये की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स मेंबरशिप के साथ 10 GB का डेटा पैक मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी।
  • साथ ही जोमैटो की 3 महीने की गोल्ड मेंबरशिप भी फ्री दी जाएगी।
  • 2999 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये के AJIO वाउचर भी मिलेंगे।

जियो ने पूरे किए अपने 8 साल

बता दें, देश में जितने भी 5जी बीटीएस (Base transceiver station) लगे हैं उनमें से 85% से ज्यादा जियो के हैं। जियो को लॉन्च हुए 8 साल हो गए हैं। इन 8 वर्षों में जियो वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही क्षेत्रों में मार्केट लीडर बन गया है। 13 करोड़ 5जी उपभोक्ताओं समेत आज जियो के 49 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। जियो ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क रोलआउट किया है।

ये भी पढ़ेंः Jio VS Airtel: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का 28 दिन लें मजा, कौन-सी कंपनी का सस्ता रिचार्ज प्लान

कब तक ले सकते हैं ऑफर का फायदा

बता दें, जियो एनिवर्सरी ऑफर का फायदा एक लिमिटेड टाइम पीरियड तक ही उठाया जा सकेगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर का फायदा तभी लिया जा सकेगा, जब आप बताए गए रिचार्ज प्लान 5-10 सितंबर तक ले लेते हैं।