Move to Jagran APP

Jio Airfiber: इन 8 शहरों को मिली जियो की सौगात, ऐसे बुक करें एयरफाइबर कनेक्शन

JIo Announces Launch Of JIO AIRFIBER जियो ने अपने यूजर्स के लिए JIO AIRFIBER लॉन्च कर दिया है। जियो की ओर से JIO AIRFIBER को राजधानी दिल्ली के अलावा अहमदाबाद बेंगलुरु चेन्नई हैदराबाद कोलकाता मुंबई और पुणे के लिए रिलीज किया गया है। अगर आप भी इन 8 शहरों में से किसी एक शहर में रहते हैं तो JIO AIRFIBER की सर्विस को पा सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 19 Sep 2023 02:58 PM (IST)
Hero Image
Jio Airfiber: इन 8 शहरों को मिली जियो की सौगात, ऐसे बुक करें एयरफाइबर कनेक्शन
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जियो ने अपने यूजर्स के लिए JIO AIRFIBER लॉन्च कर दिया है। यूजर्स जियो के एयरफाइबर का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं, कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी ने JIO AIRFIBER की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया था। इसी कड़ी में यूजर्स का इंतजार खत्म करने के साथ जियो फाइबर (JioAirFiber) को 8 शहरों के लिए पेश कर दिया गया है।

इन 8 शहरों को मिली JIO AIRFIBER की सौगात

जियो की ओर से JIO AIRFIBER को राजधानी दिल्ली के अलावा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे के लिए रिलीज किया गया है। अगर आप भी इन 8 शहरों में से किसी एक शहर में रहते हैं तो JIO AIRFIBER की सर्विस को पा सकते हैं।

JIO AIRFIBER सर्विस को तीन स्टेप में पाया जा सकता है।

  1. इसके लिए सबसे पहले जियो तक पहुंचना होगा।
  2. इसके बाद JioAirFiber कनेक्शन बुक करवाना होगा।
  3. आखिरी स्टेप में JioAirFiber कनेक्शन के लिए कनफर्मेशन पाना होगा।

जियो तक ऐसे पहुंचे

JIO AIRFIBER सर्विस के लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। ऐसा करने के साथ ही JIO AIRFIBER सर्विस के लिए वॉट्सऐप पर बुकिंग शुरू हो जाएगी।

इसके अलावा, जियो की ऑफिशियल वेबसाइट या जियो स्टोर के जरिए भी सर्विस को पाया जा सकेगा। बता दें, कनफर्मेशन के लिए जियो आपसे खुद संपर्क करेगा। ऐसा तभी किया जाएगा, जब सर्विस पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Reliance Jio AirFiber आज होने जा रहा लॉन्च, कितनी हो सकती है कीमत, क्या होंगे फीचर्स; जानें सभी बड़ी बातें

जियो एयर फाइबर प्लान की कीमत

  • AirFiber कैटेगरी के साथ यूजर को तीन प्लान पेश किए गए हैं।
  • प्लान की कीमत 599, 899 और 1199 रुपये है।
  • 599 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड डेटा के लिए 30Mbps स्पीड मिलेगी।
  • 899 और 1199 रुपये प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड डेटा के लिए 100Mbps स्पीड मिलेगी।
  • AirFiber कैटेगरी वाले प्लान के साथ यूजर को 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल की सुविधा मिलेगी।
  • 599 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर को 14 OTT Apps की सुविधा मिलेगी।
  • 899 और 1199 रुपये प्लान के साथ यूजर को 14 से ज्यादा OTT Apps की सुविधा मिलेगी।