Instagram Reels देखना है पसंद तो Jio के ये सस्ते प्लान आपके लिए होंगे बेस्ट
अगर आप अपने डेली डाटा का इस्तेमाल कम करते हैं और जियो यूजर है तो हम आपको कुछ सस्ते प्लान के बारे में बनाते जा रहे हैं। ये प्लान किफायती होने के साथ- साथ आपकी जरूरतों के लिए काफी है। आइये इनके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 21 Jan 2023 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटरनेट और टेलीकॉम सेक्टर के विकास के साथ कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जहां हम केवल 1GB के लिए 200 रुपये देते थे, वहीं अब 200 रुपये में हर दिन महीने भर के लिए 1GB डाटा मिल जाता है। आज हम आपके लिए ऐसे कुछ प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो प्रतिदिन 1GB का डाटा देते हैं। ये प्लान्स उन लोगों के लिए बहुत सही होता है, जिनके ऑफिस और घर पर वाई-फाई है और हर दिन उनका काफी मोबाइल डाटा वेस्ट हो जाता है। ऐसे में जियों के ये प्लान आपके लिए बिल्कुल सही है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
सोशल मीडिया स्क्रोलिंग के लिए बेस्ट प्लान
अगर आप अपने मोबाइल डाटा का उपयोग केवल सोशल मीडिया स्क्रॉल करने और रील्स देखने के लिए करते हैं तो Realince Jio के पास आपके लिए कुछ किफायती प्रीपेड प्लान हैं।ये प्लान आपको प्रतिदिन 1GB डाटा लिमिट को अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS जैसी सुविधा देते हैं। इन प्लान की कीमत 200 रुपये से कम है।यह भी पढ़ें- अब रेस्टोरेंट पर भी हो रहे साइबर अटैक्स, 300 फास्ट-फूड रेस्तरां आएं चपेट में, कई बड़े नाम लिस्ट में शामिल
Jio 209 रुपये प्रीपेड प्लान
जियों का ये प्रीपेड प्लान 28 दिनों वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा मिलती है। जहां तक इंटरनेट डाटा की बात है, तो यह प्लान 1GB डेली डाटा के साथ कुल 28GB डाटा देता है। दैनिक डाटा की खपत के बाद, इंटरनेट की गति 64Kbps तक कम हो जाती है।Jio 179 रुपये का प्रीपेड प्लान
इस प्लान में 24 दिनों वैलिडिटी के साथ आपको प्रति दिन 1GB डेली डाटा ,100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। Jio उपयोगकर्ताओं को OTT कंटेट का आनंद लेने और क्लाउड स्टोरेज में अपनी फाइलों को सहेज के लिए JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud तक फ्री एक्सेस देता है।