Jio ने लॉन्च किया FanCode सब्सक्रिप्शन प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये लाभ
रिलायंस जियो ने स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए कॉम्पलिमेंट्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इसमें स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स के बारे में इन डेप्थ एनालिसिस और रियल टाइम अपडेट मिलता है। फैनकोड के पास 2024 और 2025 सीजन के लिए भारत में फॉर्मूला 1 के एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्ट अधिकार हैं। यूजर्स स्मार्ट टीवी मोबाइल फोन और टैबलेट पर फैनकोड पर देख सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए कॉम्पलिमेंट्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। यह सब्सक्रिप्शन JioAirFiber, JioFiber और Jio Mobility प्रीपेड यूजर्स के लिए चुनिंदा प्लान पर उपलब्ध है। फैनकोड एक प्रीमियम स्पोर्ट्स ओटीटी ऐप, जियो यूजर्स के लिए बेहतरीन स्पोर्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग अनुभव देता है, जिसमें फैनकोड की स्पेशल फॉर्मूला 1 (एफ1) स्ट्रीमिंग कंटेंट तक पहुंच भी शामिल है।
फैनकोड एक स्पोर्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो लाइव ब्रॉडकास्ट और अलग-अलग स्पोर्ट्स की हाइलाइट दिखाता है। यहां इंडियन क्रिकेट की इन-डेप्थ कवरेज मिलती है।
FanCode subscription की कीमत
JioAirFiber और JioFiber कस्टमर्स को इसके लिए 1199 रुपये देने होंगे। और उससे अधिक की प्लान की सदस्यता उन्हें कॉम्पलिमेंट्री फैनकोड एक्सेस का अधिकार देगी। Jio मोबिलिटी प्रीपेड यूजर्स मौजूदा 398 रुपये, 1198 रुपये, 4498 रुपये और 3333 रुपये के वार्षिक प्लान के लिए देने होंगे।
ये भी पढ़ें- Inverter Boosting Tips: इन्वर्टर का करते हैं इस्तेमाल तो छोटी सी लापरवाही पड़ेगी महंगी, तुरंत बंद करें ये काम