Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा 6 महीने का फ्री रिचार्ज, जानें क्या हैं ऑफर

Free Jio Recharge with iPhone 15 रिलायंस जियो iPhone 15 की खरीद पर छह महीने के लिए 399 रुपये का प्लान फ्री दे रहा है। अगर आप इस प्लान का लाभ उठाते हैं तो आपको कुल 2394 रुपये का फायदा होगा। रिलायंस उपर्युक्त प्लान केवल उन यूजर्स के लिए पेश कर रहा है जो रिलायंस रिटेल स्टोर रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन या JioMart से iPhone 15 खरीदते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 24 Sep 2023 01:45 PM (IST)
Hero Image
जियो iPhone 15 की खरीद पर छह महीने के लिए 399 रुपये का प्लान फ्री दे रहा है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक जियो यूजर हैं और आप एक नया iPhone 15 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। रिलायंस जियो iPhone 15 की खरीद पर छह महीने के लिए 399 रुपये का प्लान फ्री दे रहा है। अगर आप इस प्लान का लाभ उठाते हैं तो आपको कुल 2,394 रुपये का फायदा होगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि रिलायंस उपर्युक्त प्लान केवल उन यूजर्स के लिए पेश कर रहा है जो रिलायंस रिटेल स्टोर, रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन या JioMart से iPhone 15 खरीदते हैं। बता दें कल से ही आईफोन 15 सीरीज की सेल शुरू हुई है।

फ्री में मिलेगा 6 महीने तक 399 रुपये वाले Jio प्लान

399 रुपये वाले प्लान के फायदों की बात करें तो यह प्लान प्रतिदिन 3GB डेटा देता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस, साथ ही Jio के ऐप्स जैसे JioCinema, JioTV, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें: iPhone 14 Pro से कम है 15 Pro के बैक पैनल रिप्लेसमेंट की कॉस्ट, होगी 38000 रुपये की बचत

399 रुपये का प्लान जियो ने पिछले साल 219 रुपये के प्लान के साथ पेश किया था। इस प्लान का बेनिफिट्स तभी लागू होगा जब आप डिवाइस को रिलायंस आउटलेट से खरीदेंगे। साथ ही, यह ऑफर केवल 149 रुपये या उससे अधिक कीमत वाले प्लान पर नए प्रीपेड एक्टिवेशन पर लागू है। यदि आप गैर-जियो ग्राहक हैं, तो आपको एक नया सिम कार्ड खरीदना होगा या अपना मौजूदा नंबर पोर्ट करना होगा।

ये हैं शर्तें

जो ग्राहक पात्र हैं, उन्हें iPhone 15 पर उनके नंबर पर ऑफर क्रेडिट होने पर एक एसएमएस या ईमेल रिसीव होगा। ध्यान दें कि यह ऑफर केवल iPhone 15 पर काम करता है, और यदि आप किसी अन्य स्मार्टफोन में सिम स्वैप करते हैं तो यह ऑफर काम नहीं करेगा। 399 रुपये में भी अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: iPhone 15 Pro: सेलिब्रिटी वाला Apple फोन, 18 कैरेट गोल्ड चेसिस के साथ ये आईफोन जीत सकता है दिल

इसका मतलब है कि आप अपने iPhone 15 पर 5G कवरेज प्राप्त कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त लागत के डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्तमान में, यह ऑफर केवल iPhone 15 मॉडल के लिए लागू होता है, और अन्य मॉडल जैसे iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को इसका लाभ नहीं मिल सकता है।

iPhone 15 के फीचर्स

iPhone 15 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसमें HDR 10, डॉल्बी विजन सपोर्ट और 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह डिवाइस Apple के A16 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट में 48MP का प्राइमरी कैमरा है जिसमें f/1.6 अपर्चर, डुअल-पिक्सेल PDAF और सेंसर-शिफ्ट OS है। प्राइमरी 48MP सेंसर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 12MP सेल्फी कैमरा, एक USB-C पोर्ट और IP68 की रेटिंग दी गई है।