Move to Jagran APP

Jio यूजर्स हो जाएं अलर्ट! कहीं आप भी तो नहीं आ गए 5G सिम के झांसे में, फुर्र हो जाएंगे सारे पैसे

भारत में इस महीने की शुरुआत में 5G को लॉन्च किया गया था। इसके लॉन्च के साथ स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के नया तरीका खोज लिया है.वे यूजर्स को ऐसे मैसेज भेजते हैं जिसमें अपने सिम को 5G में अपग्रेड करने के बहाने यूजर्स की बैंकिंग डिटेल चुराते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 02:30 PM (IST)
Hero Image
5G scam alert: jio अपने यूजर्स को भेज रहा है चेतावनी मैसेज
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एयरटेल और जियो के साथ 5G सेवाएं शुरू करने के साथ कुछ घोटालेबाज इस अवसर को जल्दी पैसा बनाने के लिए कर रहे हैं। लोगों को घोटालों के बारे में जागरूक करने के लिए जियो अपने यूजर को मैसेज भेज कर सावधान कर रहा है. इसके साथ ही तेलंगाना राज्य पुलिस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक जागरूकता वीडियो साझा किया है।

जियो ने लिखा ये मैसेज

कंपनी अपने यूजर्स को मैसेज कर रही है, जिसमें लिखा है कि ऐसे किसी भी धोखाधड़ी वाले मैसेज से सावधान रहें जो आपको अपग्रेडिड सेवाओं का आनंद लेने के लिए अपने Jio नंबर के सिम को बदलवाने के लिए कहे। ईमेल या SMS से मिलने वाले किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें. ओटीपी और किसी अन्य गोपनीय वित्तीय जानकारी को चुराने के लिए धोखेबाज आपके डिवाइस को "मिरर" कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 5G Scam Alert: कहीं आपको भी तो नहीं आ रहा 5G अपग्रेड मैसेज, भूल कर न करें ये गलती, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

तेलंगाना पुलिस ने शेयर किया विडियो

तेलंगाना पुलिस के साझा किए वीडियो में बताया गया है कि कैसे किसी के सिम कार्ड पर 5G सेवाओं को सक्रिय करने के झूठे बहाने साइबर अपराधियों के साथ ओटीपी साझा करने का लालच दिया जा सकता है।

वीडियो को साझा करते हुए, तेलंगाना राज्य पुलिस के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि 5G अपग्रेडेशन सिम घोटाले से सावधान रहें। साइबर धोखेबाजों के झांसे में न आएं जो आपके सिम को अपग्रेड करने के बहाने आपको ठग सकते हैं।

मनी पर्स के वीडियो के अनुसार, साइबर अपराधी कॉल या टेक्स्ट के जरिए आप तक पहुंचेंगे और आपको सूचित करेंगे कि आप 5G सेवाओं में शिफ्ट होने के योग्य हैं और यह मुफ्त है। फिर वे आपसे एक ओटीपी मांगेंगे जो उन्हें सेवाओं को सक्रिय करने में मदद करेगा।

जब कोई ओटीपी देता है, तो स्कैमस्टर उनके फोन हैक कर लेते हैं और उनकी सारी निजी जानकारी चुरा लेते हैं। इसके अलावा वे बैंकिंग ऐप्स में भी जा सकते हैं और खातों से सारे पैसे चुरा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन 8 शहरों में जल्द होगी हाई स्पीड कनेक्टिविटी, मिलेगी धांसू इंटरनेट स्पीड