Move to Jagran APP

Jio का नया धमाका, पेश किया Happy New Year 2023 Plan, मिलेंगे कई खास बेनिफिट्स

रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए नया प्लान लेकर आया है। इस नए प्लान की कीमत 2023 रुपये है। Jio हैप्पी न्यू ईयर प्लान असीमित कॉलिंग लाभ और बहुत सारे डाटा का फायदा देता है। आइये जानते हैं इस प्लान में क्या खास है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 06:32 PM (IST)
Hero Image
Reliance jio brings new year plan for users
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio ने 2023 रुपये की कीमत वाला एक नया हैप्पी न्यू ईयर 2023 प्लान लॉन्च किया है। Jio ने हर साल की तरह इस साल भी ये प्लान पेश किया है। 2023 रुपये की कीमत वाला यह नया जियो हैप्पी न्यू ईयर प्लान 252 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें असीमित कॉलिंग लाभ और बहुत सारे डाटा की सुविधा मिली है।

कैसे करें रिचार्ज

2023 रुपये का प्लान अब Jio.com पर उपलब्ध है और जिन यूजर्स को प्लान सब्सक्राइब करने की जरूरत है, वे MyJio ऐप या किसी भी थर्ड पार्टी मोबाइल रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं, जिसमें Google Pay और PhonePe शामिल हैं। अब, नए जियो हैप्पी न्यू ईयर प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।

मिलेंगे ये बेनिफिट्स

2023 रुपये के इस प्लान में 252 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में 9 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ ही हर रोज 2.5GB डाटा दिया जाएगा यानी कि आपको लगभग 630GB डाटा मिलता है। 2023 रुपये के प्लान में Jio ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 100 SMS की भी सुविधा मिलती हैं। न्यू ईयर ऑफर के तहत जियो नए सब्सक्राइबर्स को कॉम्प्लिमेंट्री प्राइम मेंबरशिप भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें - Netflix पर शेयर नहीं कर पाएंगे पासवर्ड, जल्द खत्म होगी सुविधा, आखिर क्यों लिया ये फैसला

ये प्लान्स भी है शामिल

2999 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और कुल 912.5GB डाटा दिया जाता है, जो प्रति दिन 2.5GB हाई स्पीड डाटा के साथ आता है। इसके अलावा, वार्षिक योजना अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS और Jio Apps के लिएसब्सक्रिप्शन देती है।

रिलायंस जियो वर्तमान में 3 वार्षिक प्लान देता है। इनमें 2999 रुपये, 2874 रुपये और 2545 रुपये के प्लान शामिल हैं। हमने पहले ही 2999 रुपये के प्लान और हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत जियो द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त लाभों की जानकारी दे दी है। अगर 2874 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें असीमित कॉलिंग लाभ, कुल 730GB डाटा, प्रति दिन 100SMS और 365 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं 2545 रुपये के प्लान में असीमित कॉलिंग लाभ, कुल 504GB डाटा, प्रति दिन 100SMS, ऐप्स के Jio सूट का सब्सक्रिप्शन और 336 दिनों की वैधता मिलती है।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: WhatsApp, Instagram और Twitter सहित इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कई बार ठप हुई सेवाएं