कीमत एक फायदे अनेक, रिलायंस जियो ने लॉन्च किया OTT स्ट्रीमिंग प्लान; मिलता है कई Apps का सब्सक्रिप्शन
Jio के इस प्लान को 888 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह प्लान जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। नए प्लान में ग्राहकों को 30mbps की स्पीड मिलेगी। जियो के इस प्लान में नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान अमेजन प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा ताकी वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंदीदा ऐप पर शो देख सकें। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।
कीमत एक फायदे अनेक
इस प्लान को 888 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह प्लान जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। नए प्लान में ग्राहकों को 30mbps की स्पीड मिलेगी। जियो के इस प्लान में नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेजन प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
888 रुपये है कीमत
इस प्लान की खास बात है कि चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर 888 रुपये का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है। प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।इसके अलावा इस प्लान पर जियो का आईपीएल धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा। जियोफाइबर हो या एयरफाइबर ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50-दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Jio Recharge: रिलायंस जियो के 666 और 479 रुपये वाले प्लान में कौन बेहतर, किसमें आपका फायदा