Jio और Airtel से समझिये पैसा बचाने का तरीका, 3 जुलाई से पहले मोबाइल रिचार्ज करवाने से ये होगा फायदा
3 जुलाई से प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान की बढ़ी हुई कीमत देनी होगी। यह हर दूसरे आम आदमी की जेब के लिए एक नया खर्चा होगा। प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान के लिए ज्यादा कीमत न चुकानी पड़े इसके लिए पहले ही तैयारी की जा सकती है। जियो और एयरटेल यूजर्स तय तारीख से पहले ही वर्तमान कीमत पर मोबाइल रिचार्ज प्लान ले सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सभी प्राइवेट टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है। 3 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ जाएगी।
प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब के मुकाबले 25 प्रतिशत तक महंगे होने जा रहे हैं। जियो और एयरटेल यूजर हैं तो मोबाइल रिचार्ज पर पैसा बचाने के एक तरीके को अपना सकते हैं।
3 जुलाई से पहले ही करवा लें रिचार्ज
अगर आप प्लान की कीमत बढ़ने से पहले ही रिचार्ज करवा लेते हैं तो ये फायदे का सौदा हो सकता है। दरअसल, जियो की ओर से एक के बाद एक करवाए गए मोबाइल रिचार्ज प्लान की स्थिति को साफ किया गया है।अगर आपके फोन में पहले से प्रीपेड रिचार्ज प्लान एक्टिव है तो भी आप नया प्लान ले सकते हैं।
नया प्लान वर्तमान में चल रहे प्रीपेड रिचार्ज प्लान के खत्म होने के बाद ही शुरू होगा। यानी आप भविष्य के लिए आज ही रिचार्ज प्लान ले सकते हैं।