Move to Jagran APP

Jio Down: जियो की सर्विस हुई डाउन तो एक्स हैंडल पर यूजर्स शेयर करने लगे मीम्स

जियो डाउन को लेकर आउटेज रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की ओर से भी जानकारी दी गई है। इस वेबसाइट के मुताबिक 17 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजकर 8 मिनट पर जियो आउटेज को लेकर 10500 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं। जियो की सर्विस को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी नो सिग्नल को लेकर देखी जा रही है। कुल शिकायतों में 67 प्रतिशत शिकायतें नो सिग्नल की मिली हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 17 Sep 2024 12:37 PM (IST)
Hero Image
Jio Down: जियो आउटेज पर यूजर्स शेयर कर रहे एक्स पर मीम्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio Down) की सर्विस ठप है। यूजर्स जियो की वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। जियो डाउन को लेकर आउटेज रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की ओर से भी जानकारी दी गई है। इस वेबसाइट के मुताबिक, 17 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजकर 8 मिनट तक जियो आउटेज को लेकर 10,500 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं। जियो की सर्विस (jio network issue) को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी नो सिग्नल को लेकर देखी जा रही है।

कुल शिकायतों में 67 प्रतिशत शिकायतें नो सिग्नल को लेकर मिली हैं। वहीं, 19 प्रतिशत लोगों ने मोबाइल इंटरनेट के ठीक से काम न करने को लेकर शिकायत की है। यूजर्स को जियो फाइबर को लेकर भी परेशानी आ रही है। करीब 14 प्रतिशत लोगों को जियो फाइबर को लेकर परेशानी आई है। इसी बीच पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर #jiodown ट्रेंड कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः Jio Down: जियो की सर्विस ठप! नो सिग्नल और मोबाइल इंटरनेट को लेकर आ रही परेशानी

यूजर्स शेयर कर रहे मीम्स

जियो यूजर्स एक्स पर जियो नेटवर्क का स्टेटस अपडेट करने को लेकर रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

जियो यूजर्स मीम्स शेयर कर एक-दूसरे पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या उन्हें भी जियो सर्विस को लेकर परेशानी आ रही है?

जियो यूजर्स ने नेट न चला पाने को लेकर भी अपनी परेशानी एक्स हैंडल पर मीम्स के जरिए शेयर की है।