ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 Reliance Jio ने दिखाया अपने स्टैंडअलोन जियो True 5G टेक्नोलॉजी का जलवा
Jio ने हाल के दिनों में मध्यप्रदेश के पांच शहरों में अपने 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया था। इसका सबसे बड़ा कारण प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 है। इस इवेंट में कंपनी ने अपने स्टैंडअलोन जियो True 5G टेक्नोलॉजी का भव्य प्रदर्शन किया।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 12 Jan 2023 04:11 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में 5G के लॉन्च के साथ ही जियो ने पूरे भारत में अपनी 5G सर्विस देने के लिए कमर कस ली थी। कंपनी लॉन्च से लेकर अब तक लगभग 100 शहरों में अपने 5G सेवा पेश कर चुकी है। लेकिन आज का मुख्य हाइलाइट मध्यप्रदेश में होने वाला ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 है, जिसमें ंकपनी ने अपने स्टैंडअलोन जियो True 5G टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया।
जियो True 5G एक्सपिरियंस सेंटर
जियो ने प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की एक्जिबिशन में अपने जियो True 5G एक्सपिरियंस सेंटर स्थापित किया है। इसमें कंपनी ने कई आधुनिक टेक्नोलॉजी को शोकेस किया, जिसमें मिक्स्ड रियलिटी डिवाइस जियो ग्लास, मेडिकल किट जियो कम्युनिटी क्लिनिक, क्लाउड गेमिंग और स्मार्ट ऑफिस का को शामिल किया है। इसके साथ ही जियो ने इस एक्सपिरियंस सेंटर में अपनी True 5G की लाइव स्पीड टेस्ट का डेमो भी दिया। बताया जा रहा है कि इसमें लोगों ने 1 Gbps से अधिक की स्पीड का अनुभव किया है।
स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में होगी मददगार
बता दें कि मध्यप्रदेश में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए कंपनी ने मुख्य रुप से 5 शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में जियो True 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। ये 5G सर्विस कई क्षेत्रों में विकास की नई नीव रख सकता है,जिसमें ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी, टूरिज्म और छोटे उद्योगों शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन फ्रॉड से रहना चाहते हैं सुरक्षित तो अपनाएं ये आसान टिप्स, हैकर्स नहीं चुरा सकेंगे आपका डाटा