अब राजस्थान के इन शहरों में मिलेगी 5G की स्पीड, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरु की सर्विस
Jio True 5G राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में स्टेट डेटा सेंटर जयपुर में एक कार्यक्रम में शहरों में Jio True 5G सेवाओं की शुरुआत की है। 5G सेवाएं जयपुर जोधपुर और उदयपुर शहरों में शुरू की गई हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 07 Jan 2023 07:16 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में 5G ने अपनी दस्तक दे दी है। इसके साथ 5G की स्पीड पाने के लिए हर कोई बेताब है। आपको बता दे अब 5G राजस्थान में अपने कदम रख चुका है। Reliance Jio ने आज (7 जनवरी) राजस्थान में 5G सेवाओं की शुरुआत की है। 5G सेवाएं जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शहरों में शुरू की गई हैं। इसको राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में स्टेट डेटा सेंटर, जयपुर में एक कार्यक्रम में शहरों में Jio True 5G सेवाओं की शुरुआत की है।
उन्होने इसपर कहा कि “मैं राजस्थान के लोगों, विशेष रूप से जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में 5G सेवाओं के शुभारंभ पर सबको बधाई देता हूं। Jio ने ई -सेवाओं में काफी सुधार लाया है और 5G इस दिशा में एक नई क्रांति लाएगा। इतना ही नहीं 5जी से सुशासन का सपना भी साकार होगा।
शहरी विकास मंत्री रहे उपस्थित
आपको बता दे इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद थे।
75 शहरों में Jio 5G लॉन्च
22 अक्टूबर 2022 को Jio के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने नाथद्वारा के आध्यात्मिक शहर में 5G और वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत की गई थी और इसे भगवान श्रीनाथ को समर्पित भी किया गया । नए लॉन्च के साथ ही Jio True 5G अब पूरे भारत के कुल 75 शहरों और कस्बों में उपलब्ध है।नए क्षेत्रों में खुलेंगे दरवाजे
वहीं 7 जनवरी से जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा वो भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड तक अनलिमिटेड डेटा का अनुभव ले सकेंगे। आप इन शहरों में व्यवसाय अब हाई-स्पीड कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी का लाभ भी उठा सकते हैं। सेवाएं पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, स्वचालन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, गेमिंग और आईटी के क्षेत्र में भी नए दरवाजे खोलेगी।
ये भी पढ़ें-Samsung इस महीने लॉन्च करेगा 2 नए 5G स्मार्टफोन, जानिए दोनों के फीचर्स
BSNL कर देगा 2024 तक सबकी छुट्टी? 5G शुरू होने के बाद सस्ता हो जाएगा प्लान, इन कंपनियों को मिलेगी जोरदार टक्कर