Jio Vivo Cricket Offer: Vivo V15 और V15 Pro की खरीद पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
जियो यूजर्स को 10000 रुपये तक के बेनिफिट्स और 3.3 टीबी तक 4G डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। यहां हम आपको इस ऑफर की डिटेल्स दे रहे हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Sat, 13 Apr 2019 11:08 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Vivo V15 Pro और V15 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। Vivo ने इन स्मार्टफोन के लॉन्च के समय बताया था कि इन स्मार्टफोन्स के साथ जियो यूजर्स को 10,000 रुपये तक के बेनिफिट्स और 3.3 टीबी तक 4G डाटा मुहैया कराया जाएगा। यहां हम आपको इस ऑफर की डिटेल्स दे रहे हैं। साथ ही यह भी बताएंगे आप इस ऑफर का लाभ किस तरह उठा सकते हैं। यह ऑफर नए व मौजूदा दोनों तरह के जियो यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए यूजर्स को 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। यूजर को हर रिचार्ज के साथ 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Vivo V15 Pro और V15 ऑफर डिटेल्स:299 रुपये के हर रिचार्ज के साथ यूजर्स को 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा। जियो यूजर्स 40 बार इस रिचार्ज को करा सकते हैं। ऐसे कुल कैशबैक 6,000 रुपये हो जाता है। 150 रुपये का कैशबैक मिलने पर यूजर्स को प्लान के प्रभावी तौर पर 149 रुपये ही देने होंगे। इसके अलवा 4,000 रुपये के कूपन बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। इन कूपन्स का इस्तेमाल यूजर्स निम्न जगहों पर कर सकते हैं।
Paytm: 30 अप्रैल 2019 तक के लिए 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को 3,000 रुपये की न्यूनतम फ्लाइट बुकिंग करनी होगी।
Behrouz Biriyani: 349 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर पर 100 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। यह 30 मई 2019 तक वैध होगा।Faasos: 299 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर पर 100 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। यह 30 मई 2019 तक वैध होगा।
Myntra: 30 मई 2019 तक के लिए 150 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को 600 रुपये की न्यूनतम शॉपिंग करनी होगी।Firstcry.com: 1,500 रुपये की न्यूतम शॉपिंग पर यूजर्स को 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Zoomcar: 31 मई 2019 तक के लिए गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा। इस पर अधिकतम डिस्काउंट 1200 या 20 फीसद होगा।Cleartrip: इसके वॉलेट में 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसका न्यूनतम बुकिंग अमाउंट 5,000 रुपये या उससे ज्यादा होनी चाहिए। यह ऑफर डॉमेस्टिक होटेल बुकिंग के लिए उपलब्ध है। साथ ही इंटरनेशनल होटल बुकिंग पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा जिसके लिए 15,000 रुपये या उससे ज्यादा की बुकिंग करनी होगी।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
यह भी पढ़ें:BSNL मोबाइल ऐप WhatsApp को देगी टक्कर, चैटिंग समेत विज्ञापन देखने के मिलेंगे RewardsRealme Yo Days Sale का आज आखिरी दिन, Rs 1 में बैगपैक और कई ऑफर्सAmazon Fab Phones Fest: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ₹ 20500 तक का ऑफर