Move to Jagran APP

Jio बनाम Airtel बनाम Vodafone: 200 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये Prepaid Plans

स पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही प्रीपेड प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जो 200 रुपये से कम में 1.5 जीबी 4G/3G/2G डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रहा है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 20 Dec 2018 10:17 AM (IST)
Jio बनाम Airtel बनाम Vodafone: 200 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये Prepaid Plans
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम सेक्टर में टैरिफ वॉर चरम पर है। Reliance Jio, Airtel और Vodafone अपने यूजर्स को लुभाने के लिए आकर्षक कीमत और ज्यादा बेनिफिट्स के साथ प्रीपेड प्लान्स पेश कर रही हैं। कई ऐसे प्लान्स भी मौजूद हैं जो 200 रुपये से कम में उपलब्ध कराए गए हैं और इनमें 1.5 जीबी 4G/3G/2G डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही प्रीपेड प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं।

जियो 149 रुपये प्लान:

इस प्लान में यूजर्स को कुल 42 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन यूजर्स को 1.5 जीबी 4जी डाटा दिया जाता है। FUP खत्म होने के बाद यूजर्स को 64kbps की स्पीड दी जाएगी। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग समेत फ्री रोमिंग दी जा रही है। साथ ही 100 फ्री एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में आपको जियो ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है जहां आप लाइव टीवी से लेकर फ्री मूवीज तक का मजा उठा सकते हैं

जियो 198 रुपये प्लान:

जियो के 198 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। कुल मिलाकर यूजर्स को 56 जीबी डाटा दिया जाएगा। 56 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps रह जाएगी। इसके साथ ही इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। यही नहीं, इस प्लान में यूजर्स जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

वोडाफोन 199 रुपये प्लान:

इस प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही इसमें 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसमें कॉलिंग के लिए 250 मिनट प्रतिदिन और 1000 मिनट प्रति हफ्ते दिए जाएंगे।

एयरटेल 199 रुपये प्लान:

एयरटेल के 199 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता दी जाएगी। इसमें प्रतिदिन 1.4 जीबी डाटा दिया जाएगा। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 39.2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगा। साथ ही 100 एसएमएस भी प्रतिदिन दिए जाएंगे।