Move to Jagran APP

JioFiber यूजर्स के लिए खुशखबरी, सेट-टॉप बॉक्स को मिला Amazon Prime सपोर्ट

JioFiber सेट-टॉप बॉक्स की ओटीटी लिस्ट में अब Disney+ Hotstar Zee5 SonyLiv Voot और Jio Cinema के साथ ही Amazon Prime Video भी ऐड हो गया है

By Renu YadavEdited By: Updated: Wed, 06 May 2020 08:00 AM (IST)
Hero Image
JioFiber यूजर्स के लिए खुशखबरी, सेट-टॉप बॉक्स को मिला Amazon Prime सपोर्ट
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio ने इस साल की शुरुआत में अपने JioFiber यूजर्स के लिए Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया था। वहीं अब सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार JioFiber सेट-टॉप बॉक्स को Amazon Prime Video सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ओटीटी लिस्ट में अब Amazon Prime Video भी शामिल है। साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा। 

OnlyTech वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार JioFiber की ओटीटी लिस्ट में Amazon Prime Video ऐप भी शामिल हो गया है। लेकिन इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि ओटीटी लिस्ट में JioFiber की ओटीटी लिस्ट में आपको SunNXT, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLiv, Voot, Jio Cinema, ALT Balaji और अब Amazon Prime जैसे ऐप्स की सुविधा मिलेगी। फिलहाल इसमें Netflix सपोर्ट उपलब्ध नहीं है। 

JioFiber सेट-टॉप बॉक्स एंड्राइड 9 ओएस पर आधारित है और इसमें कंपनी के Jio Cinema और Saavn जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल हैं। इस सेट-टॉप बॉक्स में वॉयस कंट्रोल सपोर्ट भी दिया गया है और सब्सक्राइबर्स इसमें लाइव टीवी चैनल भी देख सकते हैं। वैसे Amazon Prime Video के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसमें Netflix सपोर्ट भी उपलब्ध करा सकती है। 

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान Reliance Jio अपने यूजर्स के कई ऑफर व सुविधाएं पेश कर चुकी है। लॉकडाउन के चलते लोग वर्क फ्रोम होम कर रहे हैं और ऐसे में कंपनी ने अपने JioFiber यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए डबल डाटा ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत JioFiber के सभी प्लान्स में डबल का लाभ उठा सकते हैं। JioFiber प्लान की कीमत 699 रुपये से शुरू होकर 8,499 रुपये प्रति महीना है। इसमें यूजर्स को 100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड दी जा रही है।