जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर 20 जुलाई से होगा शुरू, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें
जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर 20 जुलाई शाम 5 बजकर 1 मिनट से शुरु हो जाएगा। इस पोस्ट में हम आपको इस ऑफर से जुड़ी 5 बड़ी बातें बता रहे हैं
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 20 Jul 2018 07:25 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो भारतीय फीचर फोन मार्केट में जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर के साथ नई जंग शुरू करने वाली है। कंपनी ने 5 जुलाई को अपनी 41वीं एजीएम में जियोफोन 2 लॉन्च किया था। साथ ही जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर भी पेश किया था। इस ऑफर के तहत यूजर्स अपना पुराना फीचर फोन एक्सचेंज कर जियोफोन मात्र 501 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर के साथ कंपनी जियोफोन यूजरबेस को 25 मिलियन से 100 मिलियन तक पहुंचाना चाहती है।
आपको बता दें कि जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर 20 जुलाई शाम 5 बजकर 1 मिनट से शुरु हो जाएगा। इस पोस्ट में हम आपको इस ऑफर से जुड़ी 5 बड़ी बातें बता रहे हैं।
मात्र 501 रुपये में मिलेगा जियोफोन:यूजर्स को जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत जियोफोन मात्र 501 रुपये में मिल सकता है। इसके लिए उन्हें अपना पुराना फीचर फोन चालू हालत में कंपनी को देना होगा। इसके बाद कंपनी जियोफोन को 501 रुपये देकर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस फोन की वास्तविक कीमत 1,500 रुपये है। जियो यह राशि 3 साल बाद रिफंड करती है।
20 जुलाई को शुरु होगा ऑफर:
जियो इस ऑफर की शुरुआत 20 जुलाई शाम 5 बजकर 1 मिनट से करेगी। इस दौरान यूजर्स अपना पुराना फीचर फोन एक्सचेंज कर नया जियो फोन खरीद पाएंगे।501 रुपये में मिलेगा जियोफोन 1:
कई यूजर्स को यह कंफ्यूजन है कि उन्हें इस ऑफर के तहत जियोफोन 1 मिलेगा या जियोफोन 2 मिलेगा। जियो इस ऑफर के तहत जियोफोन का फर्स्ट जनरेशन मॉडल उपलब्ध कराएगा। जियोफोन 2 को 15 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा।जियोफोन के टैरिफ प्लान्स हैं वैध:
पुराने फीचर फोन को एक्सचेंज कर नया जियोफोन खरीदने के बाद यूजर्स 49 रुपये या 153 रुपये का प्लान चुन सकते हैं। 49 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1 जीबी 4जी डाटा समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। वहीं, 153 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 1.5 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी।व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब का नहीं मिलेगा सपोर्ट:
एजीएम मीटिंग में जियो कंपनी ने जियोफोन में व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब सपोर्ट का एलान किया था। यह एप्स दोनों जियोफोन में 15 अगस्त से उपलब्ध कराई जाएंगी। ऐसे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि जियोफोन या जियोफोन 2 खरीदने के तुरंत बाद आपको इन तीनों एप्स का सपोर्ट मिल जाएगा तो आप गलत हैं।यह भी पढ़ें:
मोबाइल एप से जनरल टिकट बुक करने से पहले, जानें ये 6 जरूरी बातेंआसुस के 11000 रुपये के फोन को मात्र 999 रुपये में खरीदने का मौका, जानें क्या है ऑफर
Flipkart Big Shopping Days Sale: आखिरी दिन 6,299 रुपये में iPhone खरीदने का मौका