Jio Phone मानसून हंगामा ऑफर के तहत 501 में नहीं 1095 रुपये में मिलेगा नया फोन
कंपनी ने फोन के साथ कुछ नियम व शर्तें दी हैं जिनके मुताबिक फोन की कुल कीमत 1,095 रुपये हो जाती है
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 24 Jul 2018 07:39 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो का मानसून हंगामा ऑफर शुरू हो चुका है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को अपना पुराना फीचर फोन देकर नया जियोफोन मात्र 501 रुपये में मिल सकता है। आपको बता दें कि इस फोन की कुल कीमत यूजर्स को 501 नहीं बल्की 1,095 रुपये पड़ेगी। दरअसल, कंपनी ने फोन के साथ कुछ नियम व शर्तें दी हैं जिनके मुताबिक फोन की कुल कीमत 1,095 रुपये हो जाती है।
यूजर को कराना होगा 594 रुपये का रिचार्ज:एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन लेते समय यूजर्स को पुराना फीचर फोन और 501 रुपये ही देने होंगे। यह 501 रुपये तीन साल बाद नियम व शर्तों के तहत वापस कर दिए जाएंगे। लेकिन यूजर्स को 6 महीने के लिए 594 रुपये का रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा। ऐसे में देखा जाए तो इस फोन की कुल कीमत 501+594=1,095 रुपये होगी।
आपको बता दें कि 594 रुपये का रिचार्ज 6 महीने के लिए वैध होगा। यह राशि यूजर्स को कंपनी को पहले ही देनी होगी जिससे यूजर्स के नंबर पर हर महीने 99 रुपये का रिचार्ज (99*6=594) किया जाएगा। इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 500 एमबी डाटा प्रतिदिन और 300 एसएमएस दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को 101 रुपये की कीमत में 6 जीबी बोनस डाटा वाउचर दिया जाएगा। ऐसे में उन्हें 6 महीने में कुल 90 जीबी डाटा (500 एमबी प्रतिदिन*168 दिन = 84+ 6जीबी बोनस=90) मिलेगा।
मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर डिटेल्स:
- मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर के तहत जियोफोन को 501 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- यह कीमत 100 फीसद रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर ली जा रही है जिसे 3 वर्ष बाद वापस कर दिया जाएगा। ऐसे में यह फोन बिल्कुल फ्री हो जाता है।
- 501 रुपये की कीमत में जियोफोन को खरीदने के लिए यूजर्स को अपना 2जी/3जी/4जी (नॉन-VoLTE) फोन को रिटेल स्टोर पर एक्सचेंज करना होगा।
- पुराने फोन और उसके चार्जर का चालू हालत में होना अनिवार्य है।
- नया जियोफोन लेते समय पुराने फोन को रिटेलर को देना अनिवार्य होगा।
मानसून हंगामा ऑफर की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.jagran.com/technology/tech-news-jiophone-monsoon-hungama-exchange-offer-starts-today-18218555.htmlयह भी पढ़ें:
ड्यूल सेल्फी कैमरा से लैस Oppo F3 Plus पर मिल रहा 13000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंटयहां से ऑनलाइन बुक किया रेलवे टिकट, तो देना होगा ज्यादा किराया
BSNL सैटेलाइट फोन सर्विस: मार्च 2019 तक कंपनी का 10000 फोन बेचने का लक्ष्य