Move to Jagran APP

JioPhone Next की बुकिंग शुरू, यहां जानें पूरा प्रोसेस

JioPhone Next दीवाली यानी 4 नवंबर से बिक्री के लिए रिलायंस स्टोर पर उपलब्ध रहेगा। स्मार्टफोन को जियो (Jio) ने गूगल (Google) के साथ मिलकर डिजाइन किया है। Google के नए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रगति (Pragati) और क्वालकॉम (Qualcomm) के पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) स्मार्टफोन आता है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 02 Nov 2021 08:40 AM (IST)
Hero Image
यह JioPhone Next की ऑफिशियल फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। JioPhone Next स्मार्टफोन की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। फोन दीवाली यानी 4 नवंबर से बिक्री के लिए रिलायंस स्टोर पर उपलब्ध रहेगा। स्मार्टफोन को जियो (Jio) ने गूगल (Google) के साथ मिलकर डिजाइन किया है। Google के नए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रगति (Pragati) और क्वालकॉम (Qualcomm) के पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) स्मार्टफोन आता है।

कैसे करें फोन की बुकिंग

जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) की बुकिंग तीन तरह से की जा सकती है।

  • ग्राहक चाहें, तो ऑनलाइन WWW.JIO.COM/NEXT लिंक पर विजिट कर मोबाइल बुक कर सकते हैं> 
ऐसे करें वेबसाइट से बुकिंग

  1. सबसे पहले https://www.jio.com/next वेबसाइट पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद I am Interested ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. फिर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और टर्म एंड कंडीशन ऑप्शन पर
  4. क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जहां से मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा।
  6. फिर यूजर्स को अपना करेंट मोबाइल एड्रेस, पिन कोड और फ्लैट या फिर हाउस नंबर दर्ज करना होगा। 
  • वहीं दूसरी तरह से ग्राहक अपने WhatsApp से 7018270182 पर ‘HI’ लिखकर मैसेज भेजकर jioPhone Next बुक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर (JioMart Digital Store) पर विजिट करके भी JioPhone Next स्मार्टफोन को बुक किया जा सकता है।

जियोफोन नेक्सट (JioPhone Next) की कीमत 6499 रुपये है पर इसे मात्र 1999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। बकाया भुगतान को किस्तों में चुकाना होगा और उसे भी मोबाइल टैरिफ प्लान के साथ बंडल कर दिया गया है। यह बंडल प्लान 300 रुपये से शुरू होते हैं और 600 रुपये प्रतिमाह तक जाता है। इसका मतलब यह है कि 300 रू में स्मार्टफोन के साथ महीने का रिचार्ज भी। बस ग्राहक को करीब 2 हजार की डाउन पेमेंट करनी होगी।