अमेजन इंडिया पर EMI फेस्ट सेल शुरू, जानें अन्य प्लेटफॉर्म पर क्या हैं ऑफर्स
EMI फेस्ट में यूजर्स किसी भी सामान को ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ पर खरीद सकते हैं। EMI फेस्ट 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर EMI फेस्ट सेल शुरू हो चुकी है। EMI फेस्ट में यूजर्स किसी भी सामान को ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ पर खरीद सकते हैं। EMI फेस्ट 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगी। यहां ध्यान देना जरूरी है कि ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को सबसे कम राशि की शर्त कंपनी की तरफ से दी गई है।
नो कॉस्ट ईएमआई’ के लिए करना क्या होगा?
EMI फेस्ट में ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को कम से कम 7 हजार रुपये की खरीदारी करनी होगी। कंपनी की तरफ से कई सामानों पर ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ की सुविधा मिलती रहती है लेकिन इस फेस्ट में इन समानों की संख्या बढ़ा दी गई है।
नो कॉस्ट ईएमआई’ का समझें गणित:
अगर आपने 7 हजार रुपये से ज्यादा की खरीदारी की, जैसे मान लीजिए आपने एक सामान 10 हजार रुपये में खरीदा। इस सामान के लिए आपको 2 हजार रुपये ईएमआई हर महीने देना होगा। अब जब आपने 7 हजार से ज्यादा की शॉपिंग की है तो कंपनी आपसे कोई भी अतिरिक्त ब्याज नहीं लेगी।
फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट:
- हॉनर Holly 3 (White): फ्लिपकार्ट पर हॉनर Holly3 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 6,499 रुपये है। जबकि फोन की लॉन्चिंग कीमत 10,499 रुपये है। यानी फोन पर यूजर्स को कुल 38 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट फोन पर 6,000 रुपये तक का एक्जेंज ऑफर दे रहा है।
- हॉनर Holly 3 (White): फ्लिपकार्ट पर हॉनर Holly3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7,499 रुपये है। जबकि फोन की लॉन्चिंग कीमत 13,999 रुपये है। फोन पर यूजर्स को कुल 46 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट फोन पर 7,000 रुपये तक का एक्चेंज ऑफर दे रहा है।
पेटीएम पर इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं डिस्काउंट:
- आईफोन X (Silver): पेटीएम मॉल में आईफोन आईफोन X के 64 जीबी वैरियंट को यूजर्स 86,799 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि फोन की असली कीमत 89,000 रुपये है। अगर आप पेटीएम पर A10K प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।
- आईफोन 6 (Space Grey): पेटीएम मॉल में आईफोन के 32 जीबी वैरियंट की कीमत 25,943 रुपये है। जबकि फोन की असली कीमत 31,900 रुपये है। इसके अलावा अगर आप पेटीएम पर MOB3250 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 3,205 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
- मोटो G5s Plus: पेटीएम मॉल में फोन 14,699 रुपये में मिल रहा है। जबकि फोन की असली कीमत 16,999 रुपये है। इसके अलावा अगर आप पेटीएम पर MOB15 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2,205 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
- आईफोन SE (Space Grey): पेटीएम मॉल में आईफोन आईफोन SE के 32 जीबी वैरियंट को यूजर्स 19,741 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि फोन की असली कीमत 26,000 रुपये है। इसके अलावा अगर आप पेटीएम पर MOB2500 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
Apple के ipad को टक्कर देगा HP का Detachable Chromebook, क्रोम OS पर काम करेगा टैबलेट
Canon ने भारत में लॉन्च किया मिररलेस EOS M50 कैमरा, हर रोशनी में मिलेगी बेहतर फोटो
अपनी पसंद की भाषा में व्हॉट्सएप को करें इस्तेमाल, अपनाएं ये 5 आसान तरीके