Poco X5 Pro 5G के लॉन्च से पहले ही जानिए फीचर्स, कीमत और ऑफर के बारे में
Poco X5 Pro 5G भारत में 6 फरवरी की शाम को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। लेकिन इस फोन के लॉन्च से पहले ही फीचर्स कीमत और ऑफर भी लीक हो गया है। (PC- Poco India)
By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Sun, 05 Feb 2023 07:23 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Poco भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco X5 Pro 5G को 6 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। फोन के लॉन्च से पहले ही कुछ फीचर्स तो फ्लिपकार्ट पर लिस्ट भी हो गए हैं। लेकिन अब फोन की कीमत भी लीक हो चुकी है।
POCO X5 Pro 5G की कीमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोन से जुड़ा एक विज्ञापन यूट्यूब पर देखा गया है। इसी विज्ञापन में फोन की कीमत के साथ लॉन्च ऑफर भी लीक हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में POCO X5 Pro 5G की कीमत 20,999 रुपये होगी। कंपनी फोन को लॉन्च ऑफर में ICICI बैंक कार्ड के जरिए छूट प्रदान करेगी। इस रिपोर्ट के अनुसार फोन को ICICI बैंक के कार्ड के जरिये खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसमें यह भी बताया गया है कि फोन 13 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
POCO X5 Pro 5G के लिस्टेड फीचर्स
1 प्रोसेसर- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है।2 डिस्प्ले- कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया है। इसके साथ ह इ फोन में डॉल्बी विजन का फीचर भी दिया है।3 इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 MP का मेन बैक कैमरा लगा हुआ है। फोन से 4K पर 30 एफ़पीएस के साथ वीडियो बना सकेंगे।