लेना चाहते हैं Google AI का बेस्ट एक्सपीरियंस तो ये तरीका आएगा काम, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
बीते कुछ महीनों में मार्केट में Ai का नाम अचानक से उछला है। इसने सभी कंपनियों को इतना प्रभावित किया है। कई ऐसी कंपनियां हैं जो ChatGPT के बाद अपने Ai पर काम कर रही हैं और उसे बेहतर बनाने में लगी है। गूगल भी उनमें से एक है जो लगातार अपने नए एआई टूल का एक्सेरिमेंट करता रहता है। आप भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 26 Sep 2023 03:58 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। AI के बढ़ते चलने में बने रहने के लिए गूगल ने महीनों पहले ही गूगल बार्ड की घोषणा की थी। ये google का अकेला AI सॉल्यूशन है। वैसे कंपनी के पास कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स हैं, जिससे यूजर्स को अपने वर्कप्लो को बदलने का मौका मिलता है। लेकिन खास बात ये हैं कि अभी इन प्रोजक्ट को ऑफिशियली शुरू नहीं किया हैं। मगर अच्छी बात ये है कि आप इन्हें Google Labs की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर Google लैब्स की बात करें तो यह Google का एक प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर कंपनी के फीचर्स और प्रोडक्ट की टेस्टिंग कर सकते हैं, और फीडबैक दे सकते हैं। इससे कंपनी को अपने एक्सपेरिमेंट को समझने और उसे जारी करने में मदद मिलती है।
Google Labs में मिलेंगे कई फीचर्स
Google Labs में अपने कंपनी के कुछ कुछ लेटेस्ट प्रोजेक्ट मिलते हैं, जिनमें सर्च लैब्स, Google new search with Ai, वर्कस्पेस लैब्स( एआई-इन्फ्यूज्ड गूगल वर्कस्पेस), NotebookLM जो गूगल की पहली एआई नोटबुक है और इसके साथ ही कंपनी आपको Google का पहला AI संगीत जनरेटर यानी MusicLM भी दे रही है।यह भी पढ़ें- अब Gmail से एक क्लिक से डिलीट हो जाएंगी फालतू Email, Google ने पेश किया ये खास फीचर
कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
इसमें से ज्यादातर एक्सपेरिमेंट्स के लिए आपको गूगल लैब्स की वेटलिस्ट में इंतजार करना होगा।जब आप लिस्ट को पार कर लेंगे तो आप इन लेटेस्ट टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।हम आपको यहां बताएंगे कि कैसे आप गूगल लैब्स की वेटलिस्ट में कैसे हिस्सा लें, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले Google लैब्स होमपेज पर जाएं और उस प्रोजेक्ट को चुनें, जिनके लिए आप साइन अप करके प्राइमरी टेस्टर बन सकते हैं।
- अब उस प्रोडेक्ट में दिख रहें नीले रंग के ज्वाइंट वेटलिस्ट बटन पर क्लिक करें।
- ये आपको आपके Google अकाउंट में साइन इन करने के लिए रीडायरेक्ट करेगा।
- फिर आप अपने पर्सनल Google अकाउंट का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।
- साइन इन करने के बाद, आप प्रयोग के आधार पर, "join Waitlist" बटन पर क्लिक करके वेट लिस्ट में शामिल हो सकेंगे।
- एक बार वेटलिस्ट पूरी होने के बाद आपको प्रयोगों में भाग लेने का मेल किया जाएगा।