Move to Jagran APP

Aadhaar Card ऑनलाइन डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका, बस फॉलो करने होंगे ये Steps

अगर आपका Aadhaar Card कहीं खो गया है या अपने लिए एक नया e-Aadhaar Card बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे आसानी से ऐसा कर सकते हैं| हमने आपके लिए आसान से Steps तैयार किए जिनसे आप अपना Aadhaar Card Online download के लिए अप्लाई कर सकते हैं

By Mohini KediaEdited By: Updated: Fri, 01 Oct 2021 07:18 AM (IST)
Hero Image
यह Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क| Aadhaar Card Online download: आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों को जारी किया गया एक पहचान पत्र है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी कार्ड पर एक यूनिक 12-डिजिट नंबर प्रिंट होता है।  इंडिया पोस्ट द्वारा प्राप्त और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए E-आधार दोनों समान रूप से मान्य हैं। E-Aadhaar Card आपके नियमित आधार कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक या वर्चुअल रूप है। आप किसी भी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड के बजाय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें आपका नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक डेटा जैसी सभी जरूरी जानकारी भी शामिल है। आइए आपको बताते हैं ऑनलाइन Aadhaar Card Download करने का सबसे आसान तरीका

आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2: My Aadhaar मेनू में Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: आप चाहें तो सीधे इस लिंक पर जा सकते हैं- https://eaadhaar.uidai.gov.in/

स्टेप 4: यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे- आधार, एनरोलमेंट ID और वर्चुअल ID।

स्टेप 5: अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर है, तो आधार ऑप्शन चुनें।

स्टेप 6: अब आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप 7: वेरिफिकेशन के लिए captcha कोड दर्ज करें और सेंड OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इस OTP को दर्ज करें।

स्टेप 9: अब Verify and Download ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 10: इस तरह, ई-आधार आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।

ध्यान रहे कि Aadhaar Card की डाउनलोड की गई फाइल का पासवर्ड आठ अक्षरों का होगा। आपको आधार कार्ड में दिए गए नाम के पहले 4 अक्षर और फिर जन्म का वर्ष लिखना होगा। यहां तक कि अगर आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर याद नहीं है, तो भी आप अपना नाम और जन्म तिथि दर्ज करके E-Aadhaar Online Download कर सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट से अपना आधार नंबर जनरेट करना होगा।

नाम और जन्मतिथि के साथ आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: अपना खोया हुआ EID या आधार नंबर पाने के लिए https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2: अपना पूरा नाम और रजिस्टर्ड E-Mail ID या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें

स्टेप 3: अब “सेंड वन टाइम पासवर्ड” बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और "Verify OTP" बटन पर क्लिक करें

स्टेप 5: स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा कि आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है।

स्टेप 6: एक बार जब आप अपने मोबाइल पर अपना आधार एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कर लेते हैं, तो UIDAI वेबसाइट के ई-आधार पेज पर जाएं।

स्टेप 7:  "I have Enrollment ID option" पर क्लिक करें।

स्टेप 8: आधार एनरोलमेंट नंबर, पूरा नाम, पिन कोड, कैप्चा इमेज दर्ज करें

स्टेप 9: "वन टाइम पासवर्ड" पर क्लिक करें

स्टेप 10: आपको OTP मिलेगा। इसे दर्ज करें और आधार डाउनलोड करने के लिए 'Download Aadhaar' ऑप्शन चुनें