उमंग एप: UAN को आधार से जोड़ना हुआ आसान, यहां जाने STEP BY STEP प्रोसेस
यह सुविधा ईपीएफओ की वेबसाइट (www.epfoindia.gov.in) पर यूएएन को आधार से लिंक करने के पहले से मौजूद विकल्प के अतिरिक्त है।
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ‘उमंग’ मोबाइल एप के माध्यम से भी यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) को ‘आधार’ से लिंक करने की नई सुविधा पेश की है। यह सुविधा ईपीएफओ की वेबसाइट (www.epfoindia.gov.in) पर यूएएन को आधार से लिंक करने के पहले से मौजूद विकल्प के अतिरिक्त है। इस नई सुविधा से ई-केवाईसी पोर्टल पर बायोमेटिक यानी अंगुलियों की छाप के जरिये यूएएन को आधार से लिंक करना और भी आसान हो गया है।
ये है प्रोसेस
उमंग एप पर इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सदस्य को अपना यूएएन दर्ज करना होता है। इसके बाद सदस्य के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आता है। ओटीपी की पुष्टि होने के बाद सदस्य को अपने आधार नंबर के साथ लिंग (पुरुष, स्त्री आदि) संबंधी सूचना दर्ज करनी होती है। इसके बाद सदस्य के मोबाइल या ईमेल पर पुन: एक ओटीपी आता है। इस ओटीपी के वैरीफिकेशन के उपरांत आधार यूएएन से लिंक हो जाता है।ई-केवाईसी पोर्टल के जरिये यूएएन को आधार से लिंक करने के लिए भी लगभग ऐसी ही प्रक्रिया अपनानी पड़ती है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ईपीएफओ ने नामांकन फार्म भरने के लिए ई-नॉमीनेशन की सुविधा भी प्रारंभ की है। यह सुविधा ईपीएफओ के यूनिफाइड पोर्टल पर उपलब्ध है।
दस लाख से ज्यादा के क्लेम के आवेदन सिर्फ ऑनलाइन