Move to Jagran APP

ChatGPT को टक्कर देने वाले Google Bard के बारे में जानें ये खास बातें

गूगल ने अपने सालाना इवेंट में अपने Ai को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का AI मॉडल है जो ChatGPT को सीधे टक्कर दे रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि इसमें ऐसी क्या खास बातें हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 18 May 2023 01:40 PM (IST)
Hero Image
These are important point users should know about google bard, check the details here
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ने अपने Ai बार्ड को अभी 180 देशों में जारी किया है। बता दें कि ये ChatGPT का प्रतिद्वंद्वी है। आज हम आपको इससे जुड़ी वो सभी बातें बताएंगे, जो आपको जानने की जरूरत है। हमारी कोशिश रहेगी कि इसे इतनी सरल भाषा में बताया जाए कि आप आसानी से इसे समझ सकें।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि गूगल ने अपने सालाना Google IQ 2023 इवेंट में अपने AI चैटबॉट यानी बार्ड को लॉन्च किया था। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है Google Bard?

ChatGPT की तरह गूगल बार्ड भी एक Ai है, जो हर तरह से आपकी मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेक्स्ट जनरेट कर सकता है, भाषाओं का अनुवाद कर सकता है, अलग-अलग तरह का क्रिएटिव कंटेंट लिख सकता है। इसके अलावा भरपूर सूचना के साथ आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है।

मिलता है लाइव रिजल्ट

गूगल बार्ड इंटरनेट से भी जुड़ा है, इसलिए यह आपको लाइव रिजल्ट देता है। यानी कि अगर आप बार्ड से कुछ पूछते हैं तो यह पहले इसका विश्लेषण करता है और आपकी जरूरत के हिसाब से सही उत्तर देने की कोशिश करता हैं। बता दें कि Google बार्ड रिसर्च करने का एक टूल नहीं है। यह कई तरह के कामों में आपकी सहायता भी कर सकता है।

ईमेल का दे सकेंगे जवाब

अगर आप किसी जरूरी मेल का रिप्लाई करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कैसे करें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल बार्ड इसमें भी आपकी मदद कर सकता हैं। Google बार्ड बहुत ही कम समय में आपके लिए एक प्रोफेशनल रिप्लाई तैयार करने में आपकी सहायता करेगा। आपको इसे बस ईमेल के बारे में कुछ डिटेल देनी है और Google बार्ड आपको चुनने के लिए कुछ उपयुक्त प्रतिक्रियाओं का सुझाव देगा।

शॉपिंग करने में होगी मददगार

मान लीजिए कि आप अपने घर के लिए कोई खास आइटम चाहते हैं, लेकिन कंफ्यूज हो गए हैं तो ऐसे में Google बार्ड आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपकी सहायता कर सकता है! बस आपको अपनी प्राथमिकताओं और बजट के बारे में कुछ जानकारी देनी होगी। इसके बाद Google बार्ड आपको कुछ पर्सनलाइज्ड रिक्मेंडेशन देगा।

इंस्टाग्राम कैप्शन लिखने में होगा मददगार

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो इंस्टाग्राम का उपयोग न करता हो। ऐसे में जब हम कोई पोस्ट करते हैं तो हमारी सबसे बड़ी समस्या इसके लिए कैप्शन लिखने की होती है। मगर अब परेशान होने की जरूरत नही हैं, क्योंकि Google बार्ड इसमें भी आपकी मदद कर सकता है! इसके लिए आपको केवल इमेज के बारे में कुछ डिटेल देनी होगी और Google बार्ड आपको उपयोग करने के लिए कुछ क्रिएटिव कैप्शन सुझाएगा।

सेहत का भी रखेगा ध्यान

अगर आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता में है और स्वस्थ खाने के लिए एक सही और पर्सनलाइज्ड डाइट प्लान चाहते हैं तो गूगल बार्ड इसमें आपकी मदद कर सकता है। Google बार्ड को आपके लिए एक कस्टम डाइट प्लान बनाने देने के लिए बस अपनी जरूरतों के बारे में कुछ डिटेल देना होगा और Google बार्ड आपकी जरूरत को पूरा करने वाली एक पर्सनलाइज्ड मील प्लान तैयार करेगा।