कंप्यूटर के सुपर स्मार्ट होने से बढ़ने लगी AI एंग्जायटी, जानें कौन-कौन से जोखिम बढ़ रहे हैं
risks of Artificial Intelligence technology आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ इंसानों के बहुत से काम आसान हुए हैं। ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट की ही बात करें तो चैटजीपीटी यूजर चैटबॉट से ह्यूमन लाइक टैक्ट्स जनरेट करवा सकता है। एआई इंसानों की सुविधा तो बने हैं लेकिन एआई से जुड़े खतरों को लेकर भी चिंताएं बढ़ी हैं। यह सुविधा से ज्यादा असुविधा बन कर उभर रहा है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 01 Nov 2023 01:42 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ इंसानों के बहुत से काम आसान हुए हैं। ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट की ही बात करें तो चैटजीपीटी यूजर चैटबॉट से ह्यूमन लाइक टैक्ट्स जनरेट करवा सकता है।
एआई इंसानों की सुविधा तो बने हैं, लेकिन एआई से जुड़े खतरों को लेकर भी चिंताएं बढ़ी हैं। बहुत से ऐसे खतरें हैं जो एआई से जुड़े हैं। इस जोखिमों के साथ एआई इंसानों के लिए सुविधा से ज्यादा असुविधा बन रहा है।
एआई से जुड़े खतरे
सवाल ये उठता है कि एआई के जुड़े वे कौन-से जोखिम हैं, जिनकी वजह से इंसानों के जीवन जीने के तरीके पर असर पड़ सकता है।
एआई छीन लेगा लोगों से उनकी जॉब
ओपनएआई के चैटजीपीटी के बाद से एआई यूजर के लिए टैक्स्ट, इमेज और ऑडियो प्रोड्यूस करने की खूबियों के साथ आया है।ऐसे में हर दूसरे इंटरनेट यूजर के जेहन में यही डर है कि एआई उनसे उनकी जॉब भी छीन सकता है। एआई को लेकर डर है कि वह इंसानों से बेहतर और तेज काम करने की कड़ी में कंपनियों की प्राथमिकता बन सकते हैं।