Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बड़ी स्क्रीन पर ले पाएंगे IPL का मजा! Kodak ने लॉन्च की सस्ती कीमत में SE Smart TV सीरीज, जानिए कीमत और स्पेक्स

Kodak ने SE सीरीज के तहत बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें 24 इंच 32 इंच और 43 इंच के टीवी शामिल है। इन्हें कम कीमत में पेश किया गया है। Kodak SE सीरीज के स्मार्ट टीवी में A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। 24 इंच वाले स्मार्ट टीवी में 20 वॉट की स्पीकर यूनिट दी गई है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 08 Mar 2024 09:05 PM (IST)
Hero Image
Kodak ने सस्ती कीमत में SE Smart TV सीरीज लॉन्च की है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Kodak ने अपने स्मार्ट टीवी लाइन-अप का विस्तार किया है। कंपनी ने हाल ही में 24 इंच, 32 इंच और 43 इंच के साइज में स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही स्मार्ट टीवी SE सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं।

इन्हें बिक्री के लिए कंपनी की साइट पर उपलब्ध करवाया गया है। इनकी कीमत भी किफायती रखी गई है। इनमें A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। आइए कोडक के इस लाइन-अप के बारे में जान लेते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Kodak के SE लाइन-अप में आने वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 5999 रुपये से शुरू होती है। 43 इंच वाले मॉडल के लिए 14,999 रुपये है। जबकि 32 इंच स्मार्ट टीवी के लिए 8,499 रुपये कीमत निर्धारित की गई है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है।

Kodak SE SmartTV स्पेक्स

Kodak SE सीरीज के स्मार्ट टीवी में A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। 24 इंच वाले स्मार्ट टीवी में 20 वॉट की स्पीकर यूनिट दी गई है जबकि, 32 इंच और 43 इंच वाले मॉडल में 30w के स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Miracast, Wi-Fi, HDMI & USB सपोर्ट दिया गया है।

सब्सक्रिप्शन

Kodak smart TVs में 4GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान की जाती है। इनमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप भी मिलते हैं। इनमें YouTube, Prime Video, Sony Liv, Zee5 सहित कई ऐप शामिल हैं।

इन पर मिल रहे डिस्काउंट 

मॉडल नंबर  प्राइस नई कीमत
24HDX100s 6,499 रुपये 5,599 रुपये
24SE5002 6,999 रुपये 5,999 रुपये
329X5051 10,499 रुपये 9,899 रुपये
32HDX7XPRO 9,999 रुपये 9,499 रुपये
32HDX900S 8,499 रुपये 7,999 रुपये
32SE5001BL 8,999 रुपये 8,499 रुपयेे

ये भी पढ़ें- Apple Foldable iPhone: एपल अब फोल्डेबल सेगमेंट में भी लाएगी फोन? लॉन्च से पहले सामने आई ये जानकारी