Samsung Galaxy Note 10+ को कम कीमत में खरीदने का आखिरी मौका आज , जानिए कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy Note 10+ स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर कम कीमत पर उपलब्ध है। आप इस फोन को शानदार ऑफर और डील के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस की कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Wed, 04 Nov 2020 10:28 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स साइट Flipkart की शानदार Big Diwali Sale का आज आखिरी दिन है। इस सेल में सभी ब्रांड के स्मार्टफोन कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इनमें से एक कोरियन कंपनी Samsung का Galaxy Note 10+ है। इस स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर और डील दी जा रही हैं। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy Note 10+ की कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में...
Samsung Galaxy Note 10+ की कीमत Samsung Galaxy Note 10+ स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 59,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। ऑफर की बात करें तो Axis बैंक और Axis बैंक बज की तरफ से डेबिट/क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को स्पेशल 25,001 रुपये का ऑफ भी मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक इस फोन को 5,000 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Note 10+ की स्पेसिफिकेशनइस स्मार्टफोन में 6.8-इंच का QHD+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440x3040 है। Galaxy Note 10+ दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमें एक 12GB रैम + 256GB वेरिएंट और दूसरा 12GB रैम + 512GB वेरिएंट है। दोनों में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज किया जा सकता हैं। फोटोग्राफी फीचर्स Galaxy Note 10 के समान ही हैं। वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 4,300mAh बैटरी दी गई है।
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy Note 10+ में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 12MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का सेकेंडरी लेंस, तीसरा 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और चौथा TOF लेंस है। साथ ही फोन के फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।Samsung Galaxy Note 10आपको बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल नोट 10 प्लस के साथ Samsung Galaxy Note 10 को भारतीय बाजार में उतारा था। फीचर की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 9.0 Pie पर आधारित है जिसमें 6.3-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है और इसमें इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ एमोलेड पैनल दिया गया है। यह फोन octa-core Exynos 9825 चिपसेट पर कार्य करता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy Note 10 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है 2MP वाईड-एंगल कैमरा, 12MP सेकेंडरी टेलीफोटो लेंस और 16MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। वहीं डिवाइस में 12MP का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3500mAh की बैटरी दी गई है।