Flipkart की Mobile Year End सेल का आखिरी दिन आज, कम कीमत में घर ले जाएं Apple के ये तीन iPhone
Flipkart Mobile Year End सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल में लगभग सभी ब्रांड के स्मार्टफोन कम कीमत पर उपलब्ध हैं। आज हम आपको सेल में उपलब्ध Apple के कुछ चुनिंदा आईफोन के बारे में बताएंगे जो कम कीमत पर उपलब्ध हैं।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Thu, 31 Dec 2020 10:15 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रही Mobile Year End सेल का आज यानी 31 दिसंबर को आखिरी दिन है, जिसकी शुरुआत 29 दिसंबर को हुई थी। इस मोबाइल ईयर एंड सेल में लगभग सभी ब्रांड के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं और इन पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप अब तक इस शानदार सेल का लाभ नहीं उठा पाए हैं, तो आपके पास आज आखिरी मौका है। यहां हम आपको सेल में उपलब्ध Apple के कुछ चुनिंदा आईफोन के बारे में बताएंगे, जिन्हें कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
iPhone 11 Pro कीमत: 79,999 रुपये
Flipkart की सेल में iPhone 11 Pro को मात्र 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक की तरफ 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और HSBC बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 26,601 रुपये तक का अडिशनल ऑफर मिलेगा। iPhone 11 Pro में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी iPhone 11 की तरह A13 Bionic चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।
iPhone XR
कीमत: 38,999 रुपयेICICI बैंक की तरफ से iPhone XR पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और Axis बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस डिवाइस को 1,778 रुपये प्रति माह नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone XR में 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1792×828 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए A12 बायोनिक चिप दी गई है। इसके अलावा इस डिवाइस को रियर में 12MP का कैमरा और फ्रंट में 7MP का सेल्फी कैमरा मिला है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने iPhone XR में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दिया है। इसके अलावा इस डिवाइस में पावरफुल बैटरी दी गई है।
iPhone SE कीमत: 32,999 रुपये ऐप्पल के iPhone SE को मोबाइल ईयर एंड सेल में केवल 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर की बात करें तो iPhone SE में 4.7 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस के रियर में 12MP का कैमरा और फ्रंट में 7MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा आईफोन SE में A13 Bionic चिप समेत दमदार बैटरी दी गई है।