Move to Jagran APP

Lava Agni 3 और Motorola Edge 50 Fusion दोनों में कौन-सा फोन बेस्ट, परफॉर्मेंस किसका अच्छा

Lava Agni 3 और मोटोरोला एज 50 फ्यूजन दोनों फोन में अच्छे फीचर्स हैं। लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में एज 50 फ्यूजन थोड़ा-सा आगे है। इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर है। दूसरी तरफ लावा के फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एक्स चिपसेट लगाया गया है। बैटरी दोनों में एक जैसी ही मिलती है। इनमें कौन-सा फोन बेस्ट है आइए जानते हैं।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 06 Oct 2024 05:54 PM (IST)
Hero Image
लावा अग्नि 3 की शुरुआती कीमत मोटोरोला एज 50 फ्यूजन से कम है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा अग्नि 3 5G घरेलू कंपनी लावा का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें कस्टमाइजेबल एक्शन की और पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले है। 25,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले फोन का पहले से सेगमेंट में मौजूद कई स्मार्टफोन से कंपेरिजन किया जा रहा है। हम मोटोरोला एज 50 फ्यूजन और इसके बारे में फीचर्स के लिहाज से बताने वाले हैं कि कौन-सा फोन बेस्ट है।

Lava Agni 3 vs Motorola Edge 50 Fusion: प्राइस

Lava Agni 3 Motorola Edge 50 Fusion
8GB+128GB- 20,998 रुपये 8GB+128GB- 21,999 रुपये
8GB+256GB- 24,998 रुपये 8GB+256GB-  24,999 रुपये
- 12GB+256GB- 27,999 रुपये
लावा अग्नि 3 की शुरुआती कीमत मोटोरोला एज 50 फ्यूजन से कम है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के साथ आपको 12GB तक रैम का विकल्प मिलता है, जबकि लावा अग्नि 3 में केवल 8GB रैम मिलती है।

डिजाइन

लावा अग्नि 3 अपने पिछले मॉडल की तुलना में नए डिजाइन के साथ आता है। इसमें एक नई कस्टमाइजेबल एक्शन की है जो iPhone 16 सीरीज की तरह ही काम करती है। पीछे की तरफ एक दूसरी एमोलेड डिस्प्ले भी है। दूसरी तरफ मोटोरोला का फोन वीगन लैदर फिनिश के साथ आता है। इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 की रेटिंग मिली हुई है। 

स्पेसिफिकेशन

 स्पेक्स Lava Agni 3 Motorola Edge 50 Fusion
 डिस्प्ले 6.78 इंच 1.2K AMOLED, 120Hz 6.7 इंच FHD+ AMOLED, 144Hz
 प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300X Snapdragon 7s Gen 2
 बैक कैमरा 50MP मेन OIS+8MP UW 50MP OIS+13MP
 सेल्फी कैमरा 16MP  32MP
 बैटरी 5000 mAh 5000 mAh
 चार्जिंग 66W 68W
 ओएस Android 14, 3+4 अपडेट Android 14, 3+4 अपडेट
 कलर Heather Glass, Pristine Glass Forest Blue, Marshmallow Blue, Hot Pink
 शुरुआती कीमत 20,998 रुपये 21,999 रुपये 
यह भी पढ़ें- Lava Agni 3 5G और OnePlus Nord 4 में कौन-सा फोन दमदार, मिडरेंज में किसे खरीदें