Move to Jagran APP

Lava Blaze 2 5G: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लावा ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G Smartphone, जानें कीमत

Lava Blaze 2 5G smartphone India launch लावा ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जैसा कि माना जा रहा था कंपनी ने इस नए फोन को 10 हजार रुपये से कम में ही लॉन्च किया है। फोन की सेल डिटेल्स से भी पर्दा हट चुका है। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहक लावा के नए फोन को अमेजन से खरीद सकेंगे।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 02 Nov 2023 01:19 PM (IST)
Hero Image
लावा ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा ने अपने यूजर्स के लिए Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी एक नए 5G स्मार्टफोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इस नए स्मार्टफोन (Lava Blaze 2 5G) की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी चेक कर सकते हैं। जैसा कि माना जा रहा था लावा का नया फोन 10 हजार रुपये से कम में ही लॉन्च किया गया है।

आइए जल्दी से Blaze 2 5G स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

प्रोसेसर-Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ पेश किया है।

डिस्प्ले- लावा के नए फोन को 6.56 इंच HD+IPS पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया गया है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। बेस वेरिएंट को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। टॉप वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा-Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 50MP AI रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया है। 

बैटरी- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- Blaze 2 5G स्मार्टफोन को Android 13 OS के साथ लाया गया है।

कलर- Lava के नए स्मार्टफोन Blaze 2 5G को तीन कलर ऑप्शन Glass Black, Glass Blue और Glass Lavender में खरीद सकते हैं।

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की कीमत

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को इस कीमत पर लॉन्च किया गया है। टॉप वेरिएंट 6GB रैम/128GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है।

बता दें, कंपनी ने Lava Blaze 2 4G को 8,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस कीमत पर कंपनी ने इस साल फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया था।

ये भी पढ़ेंः एक छोटी-सी लापरवाही और नहीं कर पाएंगे फोन अपडेट, नया सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने में आ सकती है परेशानी

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की सेल

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की सेल डिटेल की जानकारी भी सामने आ चुकी है। कंपनी के नए 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 9 नवंबर को होने जा रही है। Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकेंगे।