Move to Jagran APP

Lava Blaze 3 5G की पांच खूबियां, जो आपको आ सकती हैं पसंद; आज होगी पहली सेल LIVE

लावा ने भारत में एक किफायती फोन लॉन्च किया है। इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन के लिए आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर पहली सेल लाइव हो रही है। इसमें 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी है। इसकी कुछ ऐसी खूबियां हैं जो आपको पसंद आ सकती हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Wed, 18 Sep 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
लावा ब्लेज 3 5G की पांच खास खूबियां
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी लावा ने भारतीय बाजार में एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Lava Blaze 3 5G को ग्लास गोल्ड और ग्लास ब्लू कलर में लाया गया है। ऐसे में बहुत से लोग इस सस्ते फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन वह कन्फ्यूज हैं। इसलिए इस फोन की पांच खूबियां बता रहे हैं, जो आपको लुभा सकती हैं। इनसे आपको यह भी पता चल जाएगा कि इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।

डिस्प्ले

स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है, जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

प्रोसेसर और ओएस

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर लगाया गया है। जो 6nm पर काम करता है। ऑक्टा-कोर चिपसेट को Mali-G57 MC2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।

कैमरा

रियर पैनल पर 50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का वाइड कैमरा है। इससे 1440p@30fps और 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

फोन 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

रैम और स्टोरेज

फोन 6GB रैम और 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आया है। इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 11,499 रुपये है।

आज लाइव होगी पहली सेल

फोन के लिए आज दोपहर 12 बजे से पहली सेल अमेजन पर लाइव हो रही है। सेल में डिस्काउंट भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Lava ने चुपके से लॉन्च किया एक सस्ता 5G Smartphone, 10 हजार रुपये से कम है दाम