Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मात्र 799 में 5G स्मार्टफोन? तगड़े ऑफर के साथ EMI का भी मिल रहा ऑप्शन

कम कीमत में एक शानदार 5G फोन का मिलना मुश्किल है। बाजार में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन 799 में 5G स्मार्टफोन कहीं नहीं मिलता है। अमेजन से Lava Blaze 5G को सिर्फ 799 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। (फोटो जागरण )

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 23 Apr 2023 05:42 PM (IST)
Hero Image
Lava Blaze 5G Smartphone Discount On Amazon Know Offer and Specifications

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप को इंडियन कंपनी का 5G फोन कम कीमत में मिल जाये तो इससे अच्छी बात और क्या होगी। मार्केट में ढेरों विकल्प मौजूद हैं लेकिन इतना सस्ता कहीं और फोन नहीं मिलता है।

अमेजन पर सेल में Lava Blaze 5G फोन को -27% डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन को आप महज 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइये आपको इस ऑफर के बारे में डिटेल से समझाते हैं।

Lava Blaze 5G पर मिल रहा बंपर डिस्कॉउंट

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से Lava Blaze 5G को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,345 रुपये है, लेकिन अमेजन से खरीदारी करते हैं तो डिवाइस को 27 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर बैंक ऑफर के तहत भी बचत की जा सकती है। अगर आप HSBC Credit Card से खरीदारी करते हैं तो फोन पर 250 रुपये की बचत कर सकते हैं।

Lava Blaze 5G के फीचर्स

स्मार्टफोन में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 SoC चिपसेट दिया गया है। फोन में 4GB रैम दिया गया है और आप एक्सटैंड रैम फीचर के साथ आप स्मार्टफोन में 3GB वर्चुअल रैम बढ़ा सकते है।

फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ डेप्थ कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ एक मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है।

एक्सचेंज ऑफर का ऐसे उठायें फायदा

लावा ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर का भी बेनिफिट्स दे रही है। अमेजन पर पुराने फोन देकर आप नए फोन पर ज्यादा बचत कर सकते हैं। Lava Blaze 5G पर 11,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। यह कीमत वेबसाइट पर डिस्काउंट के बाद लिस्ट हुई कीमत यानी 11,999 पर अप्लाई होगी। यानी आप नए डिवाइस को मात्र 799 रुपये में खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: शॉपिंग वेबसाइट समय के साथ-साथ अपने ऑफर और कीमत में बदलाव करती हैं। इसलिए खरीदारी करते समय अपने विवेक का इस्तेमाल करें।