Lava Blaze NXT: लावा आज रात को अपना नया स्मार्टफोन लांच करेगी, जानिये संभावित फीचर्स और कीमत
Lava Blaze NXT Lava Blaze Pro और Lava Blaze 5G के बाद कंपनी इसी सीरीज से अपना एक और नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। बड़ी बात यह है कि कंपनी आज 24 नवंबर को रात बजे ही अपना नया स्मार्टफोन लांच करेगी। जानिये फोन के संभावित फीचर्स।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 03:05 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। देसी कंपनी Lava ने इसी महीने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के रूप में Lava Blaze 5G लांच किया था। और अब कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन Lava Blaze NXT लांच करने जा रही है।
Blaze NXT is coming soon!
Get notified: https://t.co/EZXfZE85mu#BlazeNXT #TheNXTLevel #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/2KQF1cahQj
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 23, 2022
कब हो रहा है लांच
Lava ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये ट्वीट कर घोषणा की है कि वह Lava Blaze NXT के नाम से अपना नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन का अमेज़न पर टीज़र भी जारी कर दिया है। अमेज़न के जरिये हमें फोन की लांच डेट की भी जानकारी मिल गई। अमेज़न पर यह साफ़ लिखा है कि Lava Blaze NXT 25 नवंबर को लांच होगा। लेकिन यहां फोन के लांच डेट के साथ समय 12 AM लिखा है जिससे यह फोन आज 24 नवंबर को रात 12 बजे ही लांच होने जा रहा है।
Lava Blaze NXT के संभावित फीचर्स
हालांकि अमेज़न या ट्विटर पर कंपनी ने फोन के किसी भी फीचर की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। लावा के इस फोन में 6.5 इंच का HD डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी इस फोन में MediaTek Helio G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा सकती है। यह फ़ोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा मिल सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके लिए कंपनी इसमें 10 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दे सकती है। इसके अलावा कंपनी फोन में डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स भी दे सकती है।