Move to Jagran APP

Lava Blaze Pro की लांच डेट का हुआ खुलासा, इस दिन पेश किया जाएगा ये स्मार्टफोन

Lava Blaze Pro की लांच डेट अब सामने आ चुकी है. कंपनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।लावा का यह नया फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस फोन में 50 MP का मेन कैमरा फ़्लैश के साथ मौजूद लगा होगा। जानिये फोन की लांच डेट और फीचर्स

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 06:59 PM (IST)
Hero Image
Lava Blaze Pro photo credit- Lava International
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Lava Blaze Pro स्मार्टफोन की लांच डेट सामने आ चुकी है। कंपनी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये इसकी घोषणा की है। भारतीय कंपनी Lava Blaze Pro को 20 सितंबर को लांच करने जा रही है। यह कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Lava Blaze का अगला एडिशन है। कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स की भी घोषणा तो पहले ही कर दी है।

Lava Blaze Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन लगी होगी जिससे HD+ notch डिस्प्ले मिलेगा।
  • बैटरी- फोन में 5,000 mah की बैटरी लगी होगी। हालाँकि फोन में फ़ास्ट चार्जिंग के फीचर की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
  • कैमरा - लावा का यह नया फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस फोन में 50 MP का मेन कैमरा फ़्लैश के साथ मौजूद लगा होगा। इस फोन का कैमरा 6X ज़ूम के साथ आएगा।
  • रंग- कंपनी द्वरा जारी किये गए फोटो में फोन 4 रंगों में दिख रहा है , इनमें स्काई ब्लू , पिंक, ऑरेंज और ब्लू कलर शामिल है। हालाँकि इनके अलावा कोई और भी रंग हो सकता है।
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर- इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा होगा।
  • डिजाईन- जारी किये फोटो से लग रहा है कि लावा ने ब्लेज़ प्रो के डिजाईन में मेहनत की है।
कीमत - Lava Blaze Pro की कीमत कंपनी अपने पिछले Lava Blaze के आसपास ही रख सकती है। गौरतलब है कि Lava Blaze को 8,699 रुपये में लांच किया गया था। इसलिए कंपनी Blaze Pro को भी 10,000 रुपये या उसके आसपास की कीमत में पेश कर सकती है।

Lava Probuds N11 के फीचर्स

लावा ने हाल ही में अपने नए नैकबैंड Lava Probuds N11 को भी लांच किया है। Lava Probuds N11 फायरफ्लाई ग्रीन, काई ओरेंज और पेंथर ब्लैक जैसे तीन रंगों में पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें ड्यूल हॉल स्विच फंक्शन डैश स्विच, टर्बो लेटेंसी, प्रो गेम मोड, नॉइस कैन्सीलेशन जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इस में 280 mAh की बैटरी लगी है जो 42 घण्टे तक का प्लेटाईम देती है। इसके अलावा यह 10 मिनट में चार्ज होकर 13 घण्टे तक का प्लेबैक टाईम देती है। लावा का दावा है कि यह नेकबैंड रिच साउंड आउटपुट के साथ आते है।

 यह भी पढ़ें - Lava Probuds N11 लांच हुआ, 1499 रुपये वाले नेकबैंड मिलेगा सिर्फ 11 रुपये में, जानिये इस खास ऑफर के बारे में