Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

LAVA Storm 5G vs Realme C67 5G: प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक, यहां जानें दोनों के बीच का पूरा कंपेरिजन

LAVA Storm 5G vs Realme C67 5G अगर आप मिड रेंज में नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यहां हम लावा की तरफ से आने वाले स्टोर्म 5जी और रियलमी के C67 5G के बीच कंपेरिजन कर रहे हैं। इनमें से आप किसी एक को अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sun, 07 Jan 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
यहां LAVA Storm 5G और Realme C67 5G के बीच कंपेरिजन किया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मिड रेंज स्मार्टफोन की यूजर्स के बीच खूब डिमांड रहती है। ऐसे में जब उनके सामने लगभग एक ही प्राइस रेंज में दो फोन आते हैं तो वह उनमें किसी एक चुनने में कन्फ्यूज हो जाते हैं और उन्हें समझ में नहीं आता है कि उन्हें कौन सा फोन लेना चाहिए। हम यहां घरेलू कंपनी लावा की तरफ से आने वाले Storm 5G और रियलमी सी 67 का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

प्राइस के लिहाज से कंपेरिजन

लावा स्टोर्म 5जी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में आता है। Gale Green और Thunder Black कलर में उपलब्ध इस फोन को लेने के लिए ग्राहकों को 14,999 रुपये की कीमत चुकानी होती है।

वहीं इसके प्रतिद्वंदी के तौर पर आना वाला रियलमी सी 67 दो स्टोरेज विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और टॉप वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन का कंपेरिजन

डिस्प्ले- लावा स्टोर्म 5 जी में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाती है, जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। रियलमी के फोन में 6.72 इंच की 120 हर्टज वाली डिस्प्ले दी जाती है।

प्रोसेसर- लावा के फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है और सी 67 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट मिलता है।

बैटरी- दोनों ही फोन में 33w की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाती है।

कैमरा- लावा के फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, तो रियलमी के फोन में 50MP+2MP कैमरा सेटअप मिलता है।

ये भी पढ़ें- iQOO Neo 9 Pro की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने घटाए इस फोन के दाम, मिल रहा है 4000 हजार का डिस्काउंट