लॉन्च से पहले Lava Yuva 3 को अमेजन माइक्रोसाइट पर किया गया लिस्ट, कम कीमत में होगी एंट्री
Lava Yuva 3 स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले अमेजन की माइक्रोसाइट पर देखा गया है। जहां इस आगामी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आई है। इस फोन को कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इसे भी प्रो मॉडल की तरह कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी लावा इन दिनों एक और नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। आगामी फोन को Lava Yuva 3 के नाम से भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस फोन को अमेजन की माइक्रोसाइट पर कुछ फीचर्स के साथ देखा गया है। इसमें क्या खूबियां देखने को मिलेंगी आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
जल्द लॉन्च होगा फोन
हाल ही में इसे अमेजन माइक्रोसाइट पर टीज किया गया है। जिससे पता चलता है कि आगामी फोन में UFS 2.2 स्टोरेज प्रदान की जाएगी। इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी जिसे एसएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन को UNISOC T616 SoC प्रोसेसर के साथ लाए जाने की खबरें चल रही हैं।
बता दें इससे पहले कंपनी ने युवा 3 प्रो लॉन्च किया था, जिसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है और अब कहा गया है कि इसे भी किफायती प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाएगा।
Yuva 3 Pro के स्पेसिफिकेशन
कंपनी के पिछले मॉडल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जाती है, जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें पावर के लिए 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी गई है।बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है साथ में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा प्रदान किया गया है। इसे 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था और आगामी फोन को इससे कम कीमत में लाए जाने की अनुमान है।
ये भी पढ़ें- Budget 2024: रक्षा क्षेत्र हेतु Deep Tech को मजबूत करने के लिए सरकार नई योजना शुरू करेगी- वित्त मंत्री