6,099 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया फोन, 5000mAh और 13MP कैमरे से है लैस
Lava ने भारत में अपने नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Lava Yuva Smart 2 लॉन्च कर दिया है। नोएडा बेस्ड कंपनी का ये फोन 3GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc चिपसेट 13MP डुअल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी ने फोन की सेल डेट अभी रिवील नहीं की है लेकिन इसकी कीमत और कलर ऑप्शन्स सामने आए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava Yuva Smart 2 को नोएडा बेस्ड टेक फर्म ने गुरुवार को भारत में लॉन्च किया। ये एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे दो कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। फोन ऑक्टा-कोर Unisoc चिपसेट से लैस है, जिसे साथ 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप है, जो स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल में दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जिसमें 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी ने अभी ये रिवील नहीं किया कि फोन भारत में कब सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Lava Yuva Smart 2 की कीमत और उपलब्धता
नए Lava Yuva Smart 2 की कीमत भारत में सिंगल 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट के लिए 6,099 रुपये रखी गई है। इंडियन टेक फर्म ये फोन क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल गोल्ड कलर ऑप्शन्स में ऑफर करेगी। नोएडा बेस्ड कंपनी का कहना है कि वह पूरे भारत में इस हैंडसेट के लिए डोरस्टेप सर्विस ऑफर करेगी। हालांकि Lava Yuva Smart 2 की अवेलेबिलिटी डिटेल्स कंपनी ने अभी रिवील नहीं की है।
Lava Yuva Smart 2 के स्पेसिफिकेशन्स
Lava Yuva Smart 2 Android 15 Go Edition पर रन करता है। इसमें 6.75-इंच टचस्क्रीन है, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। ये फोन ऑक्टा-कोर Unisoc 9863a चिपसेट से लैस है। नए Lava फोन में 3GB RAM है, जिसे वर्चुअल RAM (अनयूज्ड स्टोरेज से) के जरिए 3GB तक 'एक्सटेंड' किया जा सकता है। इसमें 64GB की बिल्ट-इन स्टोरेज है।
फोटो और वीडियो के लिए Lava Yuva Smart 2 में बैक साइड पर स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 13-मेगापिक्सल AI डुअल-रियर कैमरा यूनिट और LED फ्लैश दिया गया है। फ्रंट पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसमें USB Type-C पोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।