Lenovo K9 और Lenovo A5 की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू, जानें लॉन्च ऑफर्स
Lenovo K9 और Lenovo A5 को आज से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 01 Nov 2018 08:54 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo ने कुछ ही दिन पहले दो नए हैंडसेट पेश किए थे। Lenovo K9 और Lenovo A5 को लॉन्च करते समय इसकी उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई थी। केवल इतना बताया गया था कि इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। अब फ्लिपकार्ट ने इन दोनों फोन्स की फ्लैश सेल की घोषणा की है। आपको बता दें कि Lenovo K9 और Lenovo A5 को आज से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल भी भी 1 नवंबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगी।
Lenovo K9 और Lenovo A5 की कीमत और ऑफर्स:Lenovo K9 की कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, Lenovo A5 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो कंपनी नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध करा रही है। साथ ही मास्टरकार्ड पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने एसबीआई से भी साझेदारी की है। ऐसे में एसबीआई कार्ड पर भी ऑफर दिया जा सकता है जिसकी कंपनी ने अभी तक घोषणा नहीं की है।
Lenovo K9 के फीचर्स:यह फोन ZUI 3.9 पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। साथ ही इसकी स्क्रीन पर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6762 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Lenovo A5 के फीचर्स:यह फोन ZUI 3.9 पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
इसके अलावा OnePlus 6T को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को तीन मेमोरी वेरिएंट 6GB/128GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB में लॉन्च किया गया है। OnePlus 6T के 6GB/128GB मेमोरी वेरिएंट की भारत में कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है और 8GB/256GB की कीमत 45,999 रुपये है।OnePlus 6T की उपलब्धता:
OnePlus 6T को आप 2 नवबंर से ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स से खरीद सकते हैं। फोन को ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Amazon की वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं OnePlus 6T को आप रिलायंस डिजिटल और क्रोमा के साथ ही OnePlus के एक्सक्लूसिव स्टोर्स से ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। यह भी पढ़ें:
OnePlus 6T भारत में लॉन्च, जाने फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्सOnePlus 6T Review: इन-डिस्प्ले स्कैनर और बेहतर परफॉरमेंस के साथ अनलॉक द स्पीड
81 फीसद भारतीय यूजर्स के स्मार्टफोन में नहीं हैं उनके मन मुताबिक फीचर्स: सर्वे