Move to Jagran APP

Lenovo का नया गेमिंग स्मार्टफोन 8 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और फीचर

Lenovo के नए गेमिंग स्मार्टफोन Legion 2 Pro की लॉन्चिंग तारीख का ऐलान हो गया है। यह फोन अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होगा। लीक्स की मानें तो Legion 2 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर और 16GB की रैम दी जा सकती है।

By Ajay VermaEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 10:39 AM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 10:39 AM (IST)
लेनोवो के Legion स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेक कंपनी Lenovo ने पोस्टर जारी कर अपने नए गेमिंग डिवाइस Legion 2 Pro की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। लेनोवो Legion 2 Pro स्मार्टफोन को 8 अप्रैल के दिन चीन के बाजार में उतारा जाएगा। लेकिन पोस्टर से इस अगामी गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग Legion 2 Pro स्मार्टफोन 65W फास्ट चार्जर के साथ आएगा। इस हैंडसेट में डुअल यूएसबी पोर्ट दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 888 प्रोसेसर और 16GB रैम मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो Legion 2 Pro में डुअल-turbo कूलिंग फैन समेत OLED डिस्प्ले और पॉप-अप कैमरा दिया जा सकता है।     

Legion 2 Pro की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि कंपनी इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखेगी। वहीं, इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

Lenovo Legion 

आपको बता दें कि लेनोवो ने पिछले साल Lenovo Legion Duel साइड पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया था। अन्य फीचर्स की बात करें तो Lenovo Legion को एंड्राइड 10 ओएस के साथ ZUI 12 पर पेश किया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 865+ चिपसेट पर काम करता है। 

इसमें खास फीचर के तौर पर Legion Assistant ​दिया गया है जो कि वर्चुअल गेमपैड को कंट्रोल करता है। इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2,340x1,080 पिक्सल है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जबकि 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं इसमें 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो कि फोन के साइड पैनल में मौजूद है और इसके डिजाइन को बेहद ही खास बनाता है। इसकी मदद से लैंडस्कैप मोड में गेम खेलते समय वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.